IND vs SL :भारत और श्रीलंका के खिलाफ़ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेडे में खेला गया। श्रीलंका भारत के के बीच हुए पिछले तीन टी20 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए थे। टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे, वही श्रीलंका की कमान दसुन शनाका के हाथों में थी। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि सही भी साबित हुआ।
श्रीलंका के कप्तान ने बताई हार की वजह
IND vs SL : मैच हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने हार की वजह बताते हुए कहा ,” जिस तरह मैच खत्म हुआ है हम बहुत निराश है। वानखेडे जैसे ग्राउन्ड पर इस तरह का स्कोर आसानी से पार किया जाना चाहिए था, पर हम कर नहीं पाए। हमने भारत जैसी मजबूत टीम को काफी कम स्कोर पर रोका, मैंने स्पिन गेंदबाजी का बीच में अच्छा मिश्रण किया। हमारी टीम में अभी कई खिलाड़ी युवा है, वो ऐसे मैचों से बहुत कुछ सीखेंगे।”
IND vs SL : क्या रहा मैच का लेखा जोखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या, दीपक हूडा और अक्षर पटेल की शानदार पारियों की वजह से टीम इंडिया ने 162 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से रजिथा को छोड़कर सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका कि शुरुआत बेहद खराब रही दूसरे ही ओवर में ओपनर पाथुम निसंका को डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी ने बोल्ड कर दिया। अपने दूसरे ओवर में मावी ने धनंजय डि सिल्वा को भी पवेलियन भेज दिया। देखते-देखते ही श्रीलंका कि आधी टीम पवेलियान वापस लौट चुकी थी।
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान दासुन शनाका और चामिका करुणारत्ने ने श्रीलंका को जीत के करीब जरूर पहुंचाया लेकिन अंत में शिवम और उमरान की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत इस पहले टी20 मैच को 2 रन से जीतने में कामयाब रहा। IND vs SL सीरीज का अगला मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाना है।