IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दुसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।श्रीलंका के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को 207 रनों का लक्ष्य दिया.
भारतीय टीम ने लडखडाती शुरुआत की लेकिन सूर्यकुमार और अक्षर पटेल की तूफानी साझेदारी से एक समय भारतीय टीम की जीत दिखाई देने लगी थी लेकिन अंत में टीम इंडिया ने मैच को 16 रन से गँवा दिया. श्रीलंका ने टी20 मुकाबले में जीत के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दी है.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उड़ाई भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की धज्जियाँ
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने आक्रामक अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया. दोनों खिलाड़ियों ने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया और पॉवरप्ले का जमकर फायदा उठाया. श्रीलंका 9 ओवर तक तकरीबन 10 की रन रेट से बल्लेबाज़ी कर रही थी.
लेकिन उसके बाद युजवेंद्र चहल ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेंडिस के रूप में पहला विकेट दिलवाया. वहीं उसके बाद अगले ओवर में उमरान मलिक ने राजपक्षे को बोल्ड कर पवेलियन भेजा. मिडिल आर्डर के बिखरने के बाद कप्तान शनाका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 56 रन की पारी खेल कर टीम को 206 के स्कोर तक पहुँचाया.
सूर्यकुमार और अक्षर ने जगाई जीत की आस
टीम इंडिया ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक बार फिर ईशान किशन और शुबमन गिल को पारी की शुरुआत के लिए भेजा लेकिन दोनों ही खिलाड़ी सस्ते में विकेट गँवा कर पवेलियन लौट गये. तीसरे नंबर पर भेजे गये राहुल त्रिपाठी में सिर्फ 5 रन बनाकर अपने डेब्यू मैच में निराशाजनक प्रदर्शन कर वापस लौट गये. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दीपक हूडा भी टीम को आज संकट में छोड़कर चलते बने.
संकट में घिरी टीम इंडिया के लिए आज संकटमोचन बनकर उभरे सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल. टीम के लिए दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. एक समय जरूरी रन रेट 15 के पार चला गया था लेकिन अक्षर पटेल ने हस्रंगा के एक ओवर में चार छक्के लगाकर टीम की मैच में वापसी करवाई. अक्षर पटेल ने पारी खेलते 21 गेंदो में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. वही सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 51 रन की पारी खेली और अपना विकेट एक अहम् मौके पर गँवा दिया.
इस से भारत ने मैच
कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में अक्षर पटेल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा था. इसके कारण भारत पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा नहीं कर पाया. टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.