Ind Vs Sl 2nd Test India Needs 9 wickets for winning and clean sweep against srilanka
Ind Vs Sl 2nd Test India Needs 9 wickets for winning and clean sweep against srilanka

Ind Vs Sl 2nd Test: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने दूसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. वहीं, खेल समाप्त होने तक क्रीज पर कुसल मेंडिस 16 रन और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर नाबाद हैं. श्रीलंका को मैच (Ind Vs Sl 2nd Test) जीतने के लिए अभी 419 रन का फासला तय करना है.

टीम इंडिया को मिला था अच्छा स्टार्ट, लेकिन नाकाम रहे मयंक और रोहित

Ind Vs Sl 2nd Test: Rohit Sharma-Mayank Agarwal
Ind Vs Sl 2nd Test: Rohit Sharma-Mayank Agarwal

दूसरे टेस्ट मैच (Ind Vs Sl 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को ऑल आउट कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने क्रीज पर अपना दमखम दिखाया. लेकिन, इस बीच मयंक 22 रन और रोहित शर्मा अर्धशतक (46) से महज 4 रन दूर रह गए.

Advertisment
Advertisment

वहीं, कुछ देर बाद रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डी सिल्वा की गेंद पर मैथ्यू को कैच थमा बैठे. इसके बाद टीम इंडिया की कमान तीसरे नंबर पर आये बल्लेबाज हनुमा विहारी ने संभाली. वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 35 रन बनाकर जयविक्रमा की गेंद अपना विकेट गवां बैठे. वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सस्ते में चलते बने. उनके बल्ले से मात्र 13 रन आये.

दूसरी पारी में पंत और अय्यर ने की शानदार बल्लेबाजी

Ind Vs Sl 2nd Test: Rishabh Pant, Shreyas Iyer light up Bengaluru as hosts edge close to win
Ind Vs Sl 2nd Test: Rishabh Pant, Shreyas Iyer light up Bengaluru as hosts edge close to win

वहीं, भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्ल्लेबाजों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन (Ind Vs Sl 2nd Test) जारी रखा. टीम इंडिया के ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने महज 28 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों बनाये. वहीं, श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 67 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, इस मैच में रविंद्र जडेजा का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने 22 रन बनाये.

वहीं, टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज अश्विन 13, अक्षर 9 और शमी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 303 रन बनाये और पहली पारी की बढ़त को जोड़ श्रीलंकाई टीम को 446 रन का लक्ष्य दिया है. इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में 252 रन का स्कोर बनाया था जबकि श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई थी और भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।

गेंदबाजों का बोलबाला

Ind Vs Sl 2nd Test
Ind Vs Sl 2nd Test

वहीं, दूसरे टेस्ट मैच (Ind Vs Sl 2nd Test) के दूसरे दिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला. दिन की शुरुआत में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किये. वहीं, दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज चोटिल प्रवीण जयविक्रमा ने 4 विकेट अपने नाम किये.  वहीं, लसिथ एम्बुल्देनिया ने 3 और फर्नांडो और सिल्वा को 1-1 विकेट मिला.

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer