Ind Vs SL 2nd Test Day 1 Stumps Sri lanka ahead 166 runs from india shreyas iyer played well
Ind Vs SL 2nd Test Day 1 Stumps Sri lanka ahead 166 runs from india shreyas iyer played well

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरे 10 विकेट खोकर पहली पारी में 253 रनों का स्कोर बना सकी. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 253 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे. वहीं, लंकाई टीम (IND vs SL) की शुरुआत तो बेहद खरा थी. टीम पहले दिन के दूसरे सेशन में 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना ही सकी. लिहाजा, दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा.

टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन सस्ते में हुए आउट

IND vs SL Rohit Sharma-Mayank Agrawal
IND vs SL Rohit Sharma-Mayank Agrawal

टॉस जीतकर (IND vs SL) पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल बहुत जल्द अपना विकेट लंकाई  को दे बैठे. रोहित शर्मा की गलती से अच्छे फॉर्म में दिख रहे मयंक अग्रवाल नो बॉल पर 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. वहीं, कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बेहतरीन आगाज की उम्मीद थी. लेकिन, उस तरह से टीम को शुरूआत नहीं मिल सकी. ऐसे में मिडिल आर्डर के बल्लेबाज हनुमा विहारी और विराट कोहली ने टीम की पारी को संभाला. विहारी ने कोहली के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन शॉट खेले. वहीं, हनुमा विहारी 31 रनों की पारी खेल श्रीलंकाई गेंदबाज जयाविक्रमा को अपना विकेट दे बैठे. इसके कुछ देर बाद कोहली भी 23 रन बनाकर चलते बने.

श्रेयस की बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

IND vs SL Shreyas Iyer for 'standing up when the team needed him the most'
IND vs SL Shreyas Iyer for ‘standing up when the team needed him the most’

वहीं, एक समय लगा कि टीम इंडिया 200 रनों के अंदर ही ऑल आउट हो जाएगी लेकिन मिडिल आर्डर के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पारी को संभालते हुए कुल 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर का साथ दिया. वहीं, पिछले मैच में 175 रन बनाकर प्रभावित करने वाले जड्डू आज 4 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. अश्विन 13 रन, अक्षर 9 रन पर विकेट गंवाया और बुमराह 5 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, टीम इंडिया की पहली पारी में एक छोर पर श्रेयस अय्यर डटे रहे. उन्होंने ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए. इसी के साथ टीम इंडिया की पूरी पारी 59.1 ओवर में 252/10 रन पर सिमट गई.

वहीं, बेंगलुरु (IND vs SL) के इस मैदान पर पहले दिन के खेल में मेहमान टीम के स्पिन गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया. दरअसल, इस पिच पर जबरदस्त टर्न देखने को मिली. जिसका पूरा फायदा श्रीलंकाई गेंदबाजों ने उठाया. पहले पारी में अपनी गेंद से कमाल दिखाने वाले एम्बुल्देनिया और जयाविक्रमा 3-3 विकेट मिला. वहीं धनंजय डी सिल्वा को 2 और सुरंगा लकमल को 1 विकेट मिला.

भारतीय टीम से 166 रन से पीछे है लंकाई टीम

IND vs SL: Ravindra Jadeja's all-round efforts help India go 1-0 up in 2-match series against Sri Lanka
IND vs SL: Ravindra Jadeja’s all-round efforts help India go 1-0 up in 2-match series against Sri Lanka

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले दिन के मैच में 252 रन के जवाब में उतरी मेहमान टीम की शुरूआत टीम इंडिया से कहीं ज्यादा खराब रही. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम ने महज 14 रन पर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. वहीं टीम के अधर्शतक (50) होते-होते मेहमान टीम ने 5 विकेट खो दिए थे. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहली और दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद उन्होंने तीसरी सफलता मैथ्यूज के तौर पर दिलाई जो एक लंबी पारी की ओर बढ़ रहे थे. 43 रन बनाकर एंजिलो बुमराह का शिकार बने.

बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान को विकेट निकालकर दिया. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को उन्होंने 4 रन पर बोल्ड कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद धनंजय डी सिल्वा को रोमांचक तरीके से LBW कर वापस डगआउट की ओर भेजा. बताते चलें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक लंकाई टीम ने 6 विकेट खोकर 86 रनों का स्कोर बनाया है. वहीं, लंकाई टीम अभी भी भारतीय टीम से 166 रन पीछे है. लिहाजा, क्रीज पर डिकवेला 13 और एम्बुल्देनिया अभी मौजूद हैं. ऐसे में, कल का दिन भी (IND vs SL) भारतीय टीम के पक्ष में हो सकता है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer