ind-vs-sl-2nd-test-fans-nose-broken-by-rohit-sharma
ind-vs-sl-2nd-test-fans-nose-broken-by-rohit-sharma

Ind Vs Sl 2nd Test: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 252 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अगरवाल और कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में अपना विकेट देकर चलते बने. वहीं, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसके बाद टीम इंडिया (Ind Vs Sl 2nd Test) के कप्तान रोहित शर्मा उस घटना के दोषी बन गए.

रोहित शर्मा की शॉट से चोटिल हुआ एक फैन

IND vs SL, 2nd Test: Rohit Sharma
IND vs SL, 2nd Test: Rohit Sharma

दरअसल, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-श्रीलंका मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने एक ऐसा छक्का जड़ा, जो सीधे जाकर एक फैन की नाक पर लगा. रोहित शर्मा के इस छक्के से उस फैन की नाक में फ्रैक्चर आ गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. मैच में रोहित शर्मा जब छठे ओवर की आखिरी गेंद पर विश्वा फर्नांडो का सामना कर रहे थे तब उन्होंने मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला.

Advertisment
Advertisment

वहीं, स्टैंड में एक फैन ने गेंद को कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल हाथ में नहीं आई. गेंद उस फैन की नाक से पर लग गई, जिससे नाक पर कट आ गया. लिहाजा, तुरंत इस शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक्स-रे में पता चला कि उनकी नाम में फ्रैक्चर है.

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाये 252 रन

IND vs SL, 2nd Test: Rohit Sharma
IND vs SL, 2nd Test: Rohit Sharma

हालांकि, इस हादसे में रोहित शर्मा की कोई गलती नहीं थी. उस फैन को गेंद से दूर रहना चाहिए था. वहीं, यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले ऐसी कई घटनाएं क्रिकेट के मैदान में देखने को मिली हैं. बता दें कि मुकाबले (Ind Vs Sl 2nd Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 252 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में सर्वाधिक 92 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छ्क्के शामिल रहे. उनके अलावा रिषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रन की पारी खेली. श्रीलंका (Ind Vs Sl 2nd Test) की ओर से लसिथ एंबुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा को 3-3 विकेट हाथ लगे.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer