IND vs SL 3 srilanka players can be dangerous for team india

मंगलवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में होगी जबकि टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।

मंगलवार को भारतीय टीम रोहित-कोहली के बगैर खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाली है। उनकी जगह टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों से सचेत रहने की जरूरत है। आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

दासुन शनाका

dasun shanaka

इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का है जो भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के पहले टी20 मैच में भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। शनाका का अनुभव ही भारत के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने अब तक खेले गए 82 टी20 मैचों में 24 की औसत से 21 विकेट लेने के अलावा 20.07 की औसत से 1204 रन बनाए हैं।

उन्होंने एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 में ज्यादा योगदान नहीं दिया था लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ शनाका ने 19 टी20 मैचों में 25.5 की औसत से कुल 306 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 16.25 के औसत से सर्वाधिक 12 विकेट भी लिए हैं, जिसमें करियर का सर्वश्रेष्ठ 3/16 भी शामिल है।

धनंजय डी सिल्वा

Dhananjaya de Silva

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंकाई क्रिकेटर धनंजय डी सिल्वा का है जो भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के पहले टी20 मैच में भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। हालांकि, ये हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े कह रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 6 टी20 मैचों में 48.67 की औसत से 146 रन बनाए हैं।

हालांकि, अभी तक वो भारत के खिलाफ विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं, जो टीम इंडिया के लिए एक प्लस पॉइंट भी है। बता दें कि उन्होंने 33 टी20 मैचों में 21.59 की औसत से 626 रन बनाए हैं, और 6.7 की इकॉनमी से 12 विकेट हासिल किये हैं।

महेश दीक्षाना

Maheesh Theekshana

इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंकाई क्रिकेटर महेश दीक्षाना का है जो भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के पहले टी20 मैच में भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ एक मैच ही खेला है और 4.50 की इकोनॉमी से 1 विकेट चटकाए हैं।

दीक्षाना ने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। अब तक खेले गए 32 मैचों में उन्होंने 6.56 की इकोनॉमी से 31 विकेट चटकाए हैं। वहीं, अभी हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्व कप 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 9 विकेट हासिल किये हैं।