कप्तान रोहित शर्मा ने दिखाया दोगलापन, शतकवीर कोहली के लिए मुंह से नहीं निकला एक भी शब्द और सिराज को दे दिया जीत का पूरा श्रेय 1

Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज यानी 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आज तूफानी अंदाज में 390 रन का पहाड़ का लक्ष्य बना दिया.

391 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की हालत पहले ही ओवर से लडखडाती नज़र आई और भारत ने तीसरे मुकाबले में 317 रन की जीत के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारत की इस सीरीज जीत पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आये और उन्होंने जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय देते हुए उन्होने सिराज और कोहली की जमकर तारीफ की.

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने सिराज की जमकर की तारीफ

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत साथ साल 2023 की शुरुआत करने के बाद से ही वो काफी खुश नजर आ रहे थे. विराट कोहली ने जहाँ आज शतक लगाया वही पर गिल ने भी शतकीय पारी खेल कर टीम की जीत की नीव रही और अंत में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया. जीत के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोहली और सिराज की जमकर तारीफ करते हुए कहा,

“यह हमारे लिए बेहतरीन सीरीज थी. बहुत सारे सकारात्मक पहलू देखने को मिले. हमने अच्छी गेंदबाजी की, जरूरत पड़ने पर विकेट चटकाए और पूरी सीरीज में बल्लेबाजों का रन बनाना देखना अच्छा रहा. यह देखकर अच्छा लगा कि वह (सिराज) कैसी गेंदबाजी कर रहे थे और वह उन सभी स्लिप के हकदार थे.”

“सिराज एक दुर्लभ प्रतिभा है, जिस तरह से वह पिछले कुछ वर्षों में सामने आया है, यह देखना अच्छा है. जिस मजबूती से उसने वापसी की है यह वास्तव में भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है. हमने हर तरह की कोशिश की (उनका पांचवा पाने के लिए) लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन चारों विकेट उसके हैं और पांच भी आएंगे. उसके पास कुछ तरकीबें हैं जिन पर वह काम कर रहा है और यह देखने के लिए है”.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बताया मास्टर प्लान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की जीत के बाद आगामी न्यूजीलैंड पर भी बात की. उन्होंने बताया की कैसे न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और जीत के लिएहमको क्या करना होगा. उन्होंने कहा,

“हम जल्दी से (अगली श्रृंखला के लिए) ड्राइंग बोर्ड पर पहुंचेंगे और देखेंगे कि पिच कैसी है, फिर तय करें कि संयोजन कैसा होगा. वे (न्यूजीलैंड) पाकिस्तान में सीरीज जीतकर आ रहे हैं, इसलिए यह आसान काम नहीं होगा.”

रोहित शर्मा के बयान में हैरान करने वाली बात यह थी कि उन्होंने 166 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली के लिए कुछ भी नहीं बोला, जो काफी हैरान करने वाला था और पूरा जीत का श्रेय मोहम्मद सिराज को देते हुए नजर आए.

Advertisment
Advertisment

भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

Rohit Sharma

वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में आज टॉस जीत कर भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा छक्का लगाने की कोशिश में 42 रन पर आउट हो गये. इसके बाद गिल और कोहली (Virat Kohli) ने पारी को संभाला. गिल 97 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए है. कोहली ने 85 गेंदों अपना 46वां शतक पूरा किया. शानदार बल्लेबाज़ी के चलते टीम इंडिया ने श्रीलंका को 391 रन का पहाड़ सा लक्ष्य दिया है.

391 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई शेर पूरी तरह ढेर नज़र आये. पारी के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ अविष्का पवेलियन लौट गये. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सके. कप्तान शनाका सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर सके. पूरी टीम 73 रन बनाकर आलआउट हो गयी और भारत ने 317 की रिकॉर्ड जीत हासिल की.