टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की निगाहें दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं। दो मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया जोरो शोरो से तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि यह मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 100 वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही यह मैच आर अश्विन (Ashwin) के लिए खास हो सकता है।
आर अश्विन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन (Ashwin) एक बड़ी उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। दअरसल, वो पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव दूसरे स्थान पर हैं। अगर आर अश्विन (Ashwin) श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन (Ashwin) के खेलने को लेकर सस्पेंस था लेकिन टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह कह चुके हैं कि वो फिट हैं और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा जरूर होंगे। आर अश्विन (Ashwin) के फिटनेस पर जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि वो नेट्स में गेंदबाजी, बैटिंग और फील्डिंग तीनों कर चुके हैं और वो एकदम फिट हैं।
आर अश्विन के पास बड़ा मौका
गौरतलब है कि अगर आर अश्विन (Ashwin) श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन (Ashwin) ने अब तक 430 विकेट लिए हैं जबकि पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम 434 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। वहीं, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। 417 टेस्ट विकेट के साथ हरभजन सिंह चौथे स्थान पर हैं। पांचवें नंबर पर 311-311 विकेट के साथ ईशांत शर्मा और जहीर खान हैं।
ओवरऑल रिकॉर्ड
वहीं, बात ओवरऑल रिकॉर्ड की करें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 800 विकेट हासिल किये हैं। दूसरे पायदान पर 708 विकेट के साथ शेन वॉर्न हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 640 विकेट लिए हैं और 619 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।