IND vs SL ODI : हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई है। जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम का कारवां वनडे सीरीज की तरफ बढ़ चुका है। 10 जनवरी से भारत को श्रीलंका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें गुवाहाटी पहुँच चुकी हैं। वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है।
इसके साथ ही चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में वापसी करेंगे। वनडे सीरीज में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो बेहतरीन फॉर्म और प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आइए जानते हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके उनका इस सीरीज में खेलना लगभग नामुमकिन है। क्योंकि ईशान ने अपने आखिरी वनडे में दोहरा शतक ठोका था ऐसे में उन्हें बाहर नहीं बिठाया जा सकता। चोट के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। गिल को सीनियर खिलाड़ियों की वजह से फिलहाल वनडे क्रिकेट में कुछ समय तक बाहर बैठना पड़ सकता हैं। उनका वनडे करिअर शानदार है उन्होंने अबतक 15 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें 58.60 की औसत से उन्होंने 687 रन बनाए हैं, जिनमें उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
एक समय तक व्हाइट बॉल में भारत की ओर से कुलचा की जोड़ी लगातार खेला करती थी। लेकिन बीच में फॉर्म में गिरावट के चलते कुलदीप को टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अच्छे प्रदर्शन से टीम में फिर वापसी की लेकिन प्लेइंग इलेवन में वो इस दौरान कम ही खेल पाए। श्रीलंका सीरीज में अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर और यूज़वेन्द्र चहल के होने के बाद उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। कुलदीप ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में 73 मैच खेले हैं जिनमें 119 विकेट झटके हैं। आपको बता दें कुलदीप वनडे क्रिकेट मे भारत की ओर से 2 हट्रिक भी अपने नाम कर चुके हैं।
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)
वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही हुई सीरीज में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है। बॉर्डर-गावस्कर में सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवाने में भी वाशिंगटन का बड़ा योगदान था। लेकिन बावजूद उसके उनके लिए इस सीरीज की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना आसान नहीं होगा।क्योंकि टीम में अक्षर पटेल के रूप में बैट और बॉल दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करने वाला ऑल राउंडर पहले से ही मौजूद हैं । वहीं हाल में अक्षर ने बल्लेबाजी से काई तगड़ी पारियाँ भी खेली हैं। ऐसे में अक्षर से पहले वाशिंगटन का खेलना काफी मुश्किल हैं।