भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दुसरा मैच शनिवार को बंग्लौर में खेला जाएगा| कहा जा रहा है कि दुसरे टेस्ट के लिए उमेश यादव की जगह इशांत शर्मा को मिल सकती है| अंतिम एकादश में इशांत की जगह को लेकर कोई संदेह नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि कप्तान विराट कोहली किसको बाहर बैठायेंगे|
भारतीय टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच खेलने से पहले यहाँ अभ्यास किया। यहां ट्रेनिंग सत्र से पर्याप्त संकेत मिले हैं कि पहले टेस्ट में अच्छी गति से गेंदबाजी करने वाले और दूसरी पारी में डीन एल्गर का विकेट चटकने वाले वरुण एरॉन नई गेंद से ईशांत का साथ निभाएंगे।
पिछले टेस्ट में खेलने वाले उमेश को सत्र के दौरान अधिकांश समय क्षेत्र रक्षण ड्रिल में हिस्सा लेते हुए देखा गया, जबकि ईशांत और एरॉन ने मुख्य नेट पर गेंदबाजी की। ईशांत ने काफी देर तक शीर्ष क्रम के लगभग सभी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जिसमें कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय भी शामिल रहे।
इशांत शर्मा पिछले डेढ़ महीने से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बावजूद भी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं| इशांत ने अभी हालही में रणजी मैच में विदर्भ के खिलाफ 9 विकेट लिए थे| इशांत हरियाणा के खिलाफ जिस मैच में चोटिल हुए थे उसमे भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे|