IND vs WI 1st ODI Kuldeep Yadav Post Match

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे (IND vs WI) में टीम इंडिया ने 5 विकेटों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 114 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में, टीम इंडिया ने महज 22.5 ओवर में 118 रन बनाकर यह मुकाबला 5 विकेटों से जीत लिया. भारतीय टीम की जीत में कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा.

विंडीज के खिलाफ गेंदबाजी में चमके कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. कई महीनों के बाद भारत की जर्सी में लौटे कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजी से टीम में जगह पक्की कर ली है. साथ ही मैनेजमेंट उन्हें आगामी वर्ल्ड कप के प्लान में शामिल करने की योजना भी बना रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप यादव ने 3 ओवर में महज 6 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने मात्र 2  इकॉनमी रेट से बल्लेबाजों को रन बनाने दिया. उनके इस दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया.

Advertisment
Advertisment

चहल को लेकर ये क्या बोल गए कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जितने के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, ‘हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दिलाई और बाद में इस टर्न लेती विकेट पर मैंने और जाडेजा ने इसका फ़ायदा उठाया. पिछले एक-डेढ़ साल से मैं अच्छी लय में हूं. लोग कहते हैं कि यह विकेट तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार होती है, इसलिए इस पर टर्न देखकर शुरुआत में मैं आश्चर्य में था. टीम में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और मैं व चहल अपनी गेंदबाज़ी पर साथ में काम करते हैं. हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है.’  आपको बता दें कि इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल को दरकिनार कर कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में चुना गया था.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer