IND vs WI, दूसरा वनडे: वेस्टइंडीज ने किया टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला, विराट ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जायेगा। तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। चेन्नई में हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाये थे। सलामी बल्लेबाज शाई होप और शिमरोन हेटमायर के शतक की मदद से विंडीज ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

करो या मरो का मुकाबला

IND vs WI, दूसरा वनडे: वेस्टइंडीज ने किया टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला, विराट ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता 2

Advertisment
Advertisment

यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो जैसा है वहीं विंडीज के लिए इतिहास रचने जैसा है। उन्होंने 2006 के बाद से भारत के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। वहीं भारतीय सरजमीं पर 2002-03 में उन्होंने अंतिम बार भारत को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी थी।

यहीं वजह है कि इस मैच को अपने नाम कर सीरीज जीतने उनके लिए बड़ी उपलब्धि होने वाली है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पिछली 7 द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है। इसमें दो टेस्ट और दो वनडे सीरीज के साथ ही तीन टी-20 सीरीज भी है।

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

IND vs WI, दूसरा वनडे: वेस्टइंडीज ने किया टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला, विराट ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता 3

विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इन दोनों टीमों के बीच 2018 में इसी मैदान पर खेला गया मैच टाई रहा था। भारत ने 321 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज ने भी इतने ही रन बना दिए।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज की टीम ने एविन लुईस और खेरी पियर को मौका मिला है। भारतीय टीम में भी एक बदलाव किया गया है। शिवम दुबे की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल अभी भी बेंच पर हैं।

इस प्रकार है प्लेइंग इलेवन

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, केमो पॉल, खेरी पियर, अल्लारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल