IND vs WI, दूसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला त्रिवेंद्रम में खेला जायेगा। वहां के ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए तैयार है। भारत ने सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 94 रन निकले थे और भारत ने सीरीज में 1-0 की बढत बना ली।

सीरीज जीतने का मौका

IND vs WI, दूसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को मैच अपने नाम कर सीरीज जीतने का मौका है। इस मैच को अपने नाम करते ही भारत सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। वहीं सीरीज में बने रहने के लिए मेहमान वेस्टइंडीज को इस मैच में जीत हासिल करनी काफी जरूरी है।

वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ पिछले 7 मैचों में लगातार हार मिली है। 2018 के अक्टूबर-नवंबर में भारत दौरे पर उन्होंने सभी तीन टी-20 मैचों में हार मिली थी। इसी साल अगस्त में अपने घर में उन्हें भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हार मिली थी।

कीरोन पोलार्ड ने जीता टॉस

IND vs WI, दूसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 3

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले मुकाबले में भारत ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम का पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड खास नहीं रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने दिनेश रामदीन की जगह निकोलस पूरन को  मौका दिया है। पूरन 4 मैचों के बैन के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हैं। पहले मैच में उनके गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। भारतीय गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई हुई थी।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान),जेसन होल्डर, खैरी पियरे, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स