STATS: INDvsWI: मैच में बने कुल 9 रिकॉर्ड, जहीर खान के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने उमेश यादव 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल जा रहा है. आज के दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ कुछ ज्यादा ख़ास नहीं कर सके. हालांकि कल के नाबाद बल्लेबाज़ रोस्टन चेज ने अपना शतक पूरा किया, हालांकि वो ज्यादा देर टिक नहीं सके और 103 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी और सिर्फ 311 रन पर सिमट गई.

शॉ और रहाणे ने टीम को संभाला

Advertisment
Advertisment

भारत की शुरुआत पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं रही. राहुल आज सिर्फ 4 रन बना के आउट हो गए. वही पुजारा भी आज कुछ ख़ास नहीं कर सके. पुजारा सिर्फ 10 रन बना के आउट हो गए. दूसरी तरफ शॉ ने आज फिर से अपनी बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा. उन्होने 70 रन की पारी खेली.

STATS: INDvsWI: मैच में बने कुल 9 रिकॉर्ड, जहीर खान के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने उमेश यादव 2
तीन विकेट गिरने के बाद कोहली और रहाणे ने टीम को संभाला. दोनों ने 60 रन की साझेदारी की. कोहली इस दौरान 45 रन बना के आउट हो गए.इसके बाद पंत और रहाणे ने टीम को संभाला.

 

Advertisment
Advertisment

जानिए आज कौन-कौन से रिकॉर्ड बने

STATS: INDvsWI: मैच में बने कुल 9 रिकॉर्ड, जहीर खान के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने उमेश यादव 3

1.उमेश यादव ने 6 विकेट झटककर भी अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया है. उमेश ने 68 मैचों के बाद इनिंग में 5 विकेट झटके हैं. यह दो बार 5 विकेट झटकने के बीच भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा मैचों का अंतर है.

2.दो 5 विकेटों के बीच सबसे ज्यादा मैचों के अंतर का अनचाहा रिकॉर्ड(भारतीय गेंदबाजों में)-
68 उमेश यादव (2012-18)
53 इशांत शर्मा (2007-11)
48 कपिल देव (1985-89)
39 पोली उमरीगर (1955-62)
37 ज़हीर खान (2003-07)

3.उमेश यादव ने की करियर बेस्ट गेंदबाजी- उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 6 विकेट झटके हैं.  उन्होंने मैच में 26.4 ओवर गेंदबाजी कर 88 रन खर्चे और 6 विकेट झटके. यह भारत में किसी तेज गेंदबाज के लिए 13वां सबसे बेहतर प्रदर्शन है.

4.हैदराबाद में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है, इससे पहले जहीर खान ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे.

5.टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरूआती दो पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ भारत के 8वें बल्लेबाज़ बन गए है. उनसे पहले ये कारनामा दिलावर हुसैन, एजी कृपाल सिंह, सुनील गवास्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, रोहित शर्मा कर चुके हैं.

6.एशिया कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम कर लिया है. विराट ने मिस्बाह के 4214 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.विराट ने एशिया में 65.96 के औसत से 4222 रन बनाए हैं.

7.टीनऐज में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले शॉ आज दूसरे बल्लेबाज़ बन गए है. शॉ ने आज 39 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. वहीं सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज है. उन्होंने मात्रा 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी.

8.जेसन होल्डर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 रन पूरे कर लिए हैं.

9. विराट कोहली ने टेस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 चौके पुरे लिए हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.