IND vs WI ODI match preview head to head possible xi virat kohli record in 1000 india match

6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI ODI) का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से कुछ ही बड़े और अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि भारतीय खेमे में चाइनीज वायरस यानी कोरोना वायरस ने सेंध लगा दी है, जिसकी वजह से शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, नवदीप सैनी और अक्षर पटेल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य भी इस वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं।

IND vs WI ODI मैच प्रीव्यू

virat kohli IND vs WI ODI

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल अपनी बहन की शादी में व्यस्त हैं, ऐसे में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच (IND vs WI ODI) के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। केएल राहुल दूसरे वनडे से टीम इंडिया से जुड़ेंगे।  वहीं, सलामी बैटर शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ कोविड पॉजिटिव हैं, इसलिए रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे मैच (IND vs WI ODI) मैच में मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। श्रेयस अय्यर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में भारत की तरफ से नंबर चार का जिम्मा सूर्यकुमार यादव उठा सकते हैं। इसके साथ ही पहले वनडे(IND vs WI ODI) मैच में दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर दोनों के खेलने की संभावना है।

वहीं, इस मैच में विराट कोहली कई रिकार्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं।  सिर्फ 6 रन बनाते ही कोहली भारत में अपने 5000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। अगर विराट कोहली पहले वनडे में शतक जड़ लेते हैं तो वह वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सबसे आगे निकल जाएंगे। कोहली ने 8 पारियों में 9 शतक जड़े हैं। इसके साथ ही शतक जड़कर कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे। वहीं, अगर युजवेंद्र चहल को पहले वनडे में मौका मिलता है तो वो 1 विकेट चटकाकर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। साथ ही यह भारत का 1000वां वनडे मैच होगा और इस आंकड़े तक पहुंचने वाली भारत दुनिया की पहली टीम होगी।

वेस्टइंडीज की बात करें तो इस टीम के पास शानदार बल्लेबाजी है। निकोलस पूरन और शाई होप शीर्ष पर प्रमुख बल्लेबाज होंगे। पहले वनडे मैच (IND vs WI ODI) मैच में जेसन होल्डर अहम योगदान दे सकते हैं। इसके साथ ही सबकी नजर अकील होसेन पर भी होगी जो वेस्टइंडीज की टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। निचलेक्रम में वो तूफानी बल्लेबाजी करते हैं।

IND v WI ODI हेड टू हेड

IND vs WI ODI head to head

Advertisment
Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 133 वनडे मुकाबके खेले जा चुके हैं, जिसमें से 64 भारत ने जबकि 63 वेस्टइंडीज ने जीते हैं, जबकि दो मैच टाई और चार मैच बेनतीज़े रहे हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 58 बार टक्कर हुई है, जिसमें भारतीय टीम ने 29 और वेस्टइंडीज ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच टाई रहा है। मतलब दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की ही टक्कर देखने को मिली है।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीप), वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा

पहले वनडे के लिए वेस्टइंडीज की संभावित XI:

शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शमर ब्रूक्स, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ / हेडन वॉल्श, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड