Ind vs wi t20 kieron pollard statement after lose the 2nd match

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI t20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। दूसरे टी20 मैच को टीम इंडिया ने 8 रन से जीतकर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। इसी के साथ भारत ने अपने 100 वें टी20 मैच को जीतकर इतिहास भी रच दिया है। तीन मैचों (IND vs WI t20) की टी20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है।  इस मैच में कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 187 रनों को लक्ष्य दिया। इसके जवाब में विंडीज की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 178 रन ही बना पाई। भारत से मिली इस करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

क्या कहा किरोन पोलार्ड ने ?

Kieron Pollard

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम से करारी हार मिलने के बाद और सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) थोड़े निराश नजर आए। हालांकि, उन्होंने रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन की जमकर तारीफ की। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा,

“रोवमैन पावेल ने आज शानदार बल्लेबाजी की और निकोलस पूरन के साथ की गई उनकी साझेदारी ने हमें जीत के कगार पर लेकर खड़ा कर दिया था। हम साझेदारी को जितना बढ़ा सकते थे, उतना हमने बढ़ाया।”

गलतियों पर बोले पोलार्ड

kieron Pollard

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 8 रन से मिली हार पर कहा,

”हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम इस 8 रन को कैसे हासिल कर सकते थे। इसको हम कई तरह से देख सकते हैं। भारत ने अच्छी गेंदबाजी की।”

जब पोलार्ड से यह पूछा गया कि मैच के दौरान जो खिलाड़ी बाहर बैठे थे, वो मैच को जीता सकते थे तो इस पर उन्होंने कहा कि

Advertisment
Advertisment

“हम खेल रहे बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सकते हैं। यह एक अच्छा गेम था और हमने पिछले मैचों में की गई गलतियों को सुधारा है।”

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा चहल।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन काटरेल।