IND vs WI t20 Ravi Bishnoi became man of the match in first t20 match

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI t20) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। पहले टी20 मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच (IND vs WI t20)  में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। इसके जवाब ने टीम इंडिया ने 18.5 में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए और पहले टी20 मैच को जीत लिया। इस मैच में जीत के हीरो रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) रहे जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इसी के साथ डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ‘मैन ऑफ द मैच’ का ख़िताब भी जीता।

सपना सच होने जैसा

Ravi Bishnoi man of the match ind vs wi t20

Advertisment
Advertisment

एक ही ओवर में मैच का रुख पलटने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को उनके डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया, जिसपर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।  उन्होंने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है। मैच के बाद रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कहा, ”फिलहाल नर्वस नहीं हूँ और अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ।  भारत के लिए खेलना एक सपना था और अब बहुत अच्छा लग रहा है। शुरुआत में मैं बहुत नर्वस था लेकिन टीम के लिए योगदान देना चाहता था क्योंकि हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज टी20 क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। ओस की वजह से गेंद फेंकना थोड़ा मुश्किल होता है।” वहीं, ‘मैन ऑफ द मैच’ को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा था और यह मेरे लिए  सपने के सच होने जैसा है।

रवि बिश्नोई ने किया शानदार प्रदर्शन

 Ravi Bishnoi ind vs wi t20

गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 11वें ओवर में दूसरी और पांचवीं गेंद पर पहले रॉस्टन चेज को 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और पांचवीं गेंद पर रोवमेन पॉवेल 2 रन के स्कोर पर अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।  रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के इसी कमाल की वजह से वेस्टइंडीज की टीम अचानक बैकफुट पर आ गई थी।  उन्होंने 4 ओवरों में 17 रन लुटाते हुए 2 अहम विकेट हासिल किये।

भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा सिंह चहल

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन काटरेल