IND vs WI: भारतीय दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी मात दी है. भारतीय टीम अब मेहमान विंडीज के खिलाफ (IND vs WI) तीन मैचों की आगामी टी20 सीरीज में मात देने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में मौसम का क्या हाल रहेगा साथ ही इस मैदान पर पहले बैटिंग या बॉलिंग फायदेमंद रहेगा.
ओस निभा सकती है बड़ी भूमिका
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक 8 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इन 8 टी 20 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 143 रहा, है जबकि दूसरी पारी का औसत 126 है. इससे पता चलता है कि बल्लेबाजों को अपने दृष्टिकोण में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. टॉस जीतकर कप्तान सीधे पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा क्योंकि दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभाती है.
हालांकि, यहां की पिच एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद कर सकती है. बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत में पहली टी20 द्विपक्षीय सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इससे पहले विंडीज टीम टी20 सीरीज खेलने के लिए दो बार भारत का दौरा कर चुकी है लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने पहली बार मेहमान विंडीज को 2018/19 में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि 2019/20 में टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीती थी.
हेड टू हेड
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 17 टी 20 मैच खेले गए है, जिसमें से भारतीय टीम ने महज 7 मैच जीते हैं जबकि कैरेबियाई टीम ने 10 मैचों में बाजी मारी है. टी20 में भारतीय टीम पर मेहमान विंडीज टीम भारी रही है. हालांकि, बदलाव के दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज मौजूदा दौर में टीम इंडिया के मुकाबले थोड़ा कमजोर दिख रही है.
मौसम का हाल
16 फरवरी को कोलकाता में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं, शाम में तापमान में गिरावट आयेगी. मौसम पूरी तरह से साफ होनी की वजह से बारिश की संभावना न के बराबर है. वहीं, हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
यहां देखें लाइव प्रसारण
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा. जबकि आधा घंटा पहले टॉस होगा. वहीं, इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर होगा. वहीं, भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
भारत का टी20 स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा.
वेस्टइंडीज का टी20 स्क्वाड
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उप-कप्तान), फेबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल डॉमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, ओडिन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श.