भारत की जीत से T20 Wolrd Cup के पॉइंट्स टेबल में हुआ हेरफेर

टी20 विश्व कप के 42वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) से हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये.

जवाब में ज़िम्बाब्वे 20 ओवर खेले बिना ही 115 रनों पर ऑलआउट हो गई. लिहाजा, भारत ने 71 रनों से यह मुकाबला जीत लिया. भारत की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा हेरफेर देखने को मिला है. आइये जानते हैं पॉइंट्स टेबल का समीकरण क्या कहता है?

Advertisment
Advertisment

T20 Wolrd Cup के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से होगी टक्कर

T20 World Cup

दरअसल, भारत की जीत के बाद टी20 विश्व कप के आगे की तस्वीर बिलकुल साफ हो गई है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत के साथ ही भारत ने टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल खेलने का दावा ठोक दिया है. सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगी. वहीं, पाकिस्तान की भिड़ंत 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगी.

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 10 नवंबर को खेला जायेगा. भारतीय टीम विश्व कप का ख़िताब जीतने से महज एक कदम दूर है. अगर भारत सेमीफ़ाइनल जीतकर फाइनल (T20 Wolrd Cup) में प्रवेश कर जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के लिए ये खुशनुमा माहौल होगा.

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल

9 नवंबर को न्यूजीलैंड बनाम पाक

Advertisment
Advertisment

10 नवंबर को भारत बनाम ज़िम्बावे

जानिए T20 Wolrd Cup 2022 के पॉइंट्स टेबल हाल

बता दें कि ज़िम्बावे के खिलाफ जीत से टीम इंडिया (T20 Wolrd Cup) को फायदा पंहुचा है. पॉइंट्स टेबल में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़कर पहला पोजीशन हासिल कर लिया है जबकि पांच में से तीन मुकाबले में जीत दर्ज कर पाकिस्तान दूसरे नंबर पर मौजूद है.

ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत और पाकिस्तान हैं. वहीं, बाकी टीमों का सफर ग्रुप स्टेज के मुकाबले तक ही ख़त्म हो गया है. अगर पॉइंट्स टेबल में उन टीमों के स्थिति की बात करें तो बांग्लादेश तीसरे, ज़िम्बाब्वे पांचवे और नीदरलैंड छठे स्थान पर मौजूद है.

पाकिस्तान को पछाड़ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा भारत, सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल हुआ घोषित 1

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer