IND w u19 vs ENG w u19 U19 Womens T20 World Cup 2023 final twitter reaction

IND w u19 vs ENG w u19 : भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अंडर 19 टी20 विश्व कप का फ़ाइनल मैच सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया और टूर्नामेंट को भी जीता। भारत की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। कई नामचीन क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर महिला टिया को बधाई दे रहे हैं। आइये इसपर एक नजर डालते हैं।

क्रिकेट जगत से मिली महिला टीम को बधाई

IND w u19 vs ENG w u19 U19 Womens T20 World Cup 2023 final match report 1

दरअसल, इस मैच (IND w u19 vs ENG w u19) में भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 69 रन बनाकर इस मैच को जीता।

टीम इंडिया की तरफ से तितास साधू, अर्चना देवी और परसावी चोपड़ा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये जबकि सोनम यादव, शेफाली वर्मा और मन्नत ने 1-1 विकेट लिया।

वहीं, बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ने 15, सौम्या तिवारी और तृषा ने 24-24 रन जबकि श्वेता ने 5 रन का योगदान देकर भारत को जीत दिलाई। तो चलिए एक नजर टीम इंडिया को मिल रही बधाई पर डालते हैं।