IND W vs AUS W 1st semifinal toss report

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग आमने-सामने हैं।

टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि विकेट अच्छी है। टीम में दो बदलाव हैं: ऐनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग की जगह जॉनासन और अलिसा हीली की एकादश में वापसी हुई है।

Advertisment
Advertisment

वहीं, भारतीय कप्तान ने बताया कि आज भारत 3 बदलाव के साथ खेल रहा है। पूजा अस्वस्थ है, इसलिए स्नेह राणा आई हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव और देविका की जगह यास्तिका भाटिया की एंट्री हुई है। वहीं, अपने स्वस्थ को लेकर हरमनप्रीत ने कहा कि मुझे बुखार था, लेकिन अब मैं ठीक हूं।

IND W vs AUS W T20I, HEAD TO HEAD

ind w vs aus w live

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच अब तक कुल 30 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे से भारत को सिर्फ 6 में जीत हासिल हुई है जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, हाल ही में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जहाँ ओस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को भारत में ही पटखनी दी थी।

साथ ही कंगारू टीम के पास टी-20 वर्ल्डकप का खासा अनुभव भी हासिल है। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 6 बार विश्व कप को हासिल कर चुका है जबकि भारत को एक भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है। खैर, अब देखना होगा कि सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा पाता है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन