IND-W vs AUS-W: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, देखें मैच रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांच मैचों (IND-W vs AUS-W) की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मेजबानी कर रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की जीत में टीम की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की 89 रनों की आतिशी पारी का अहम योगदान रहा. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

IND-W vs AUS-W: दीप्ति-ऋचा की शानदार पारी, भारत ने बनाए 172 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत शानदार रही. स्मृति मांधना (28 रन) और शेफाली वर्मा (21 रन) ने टीम को पहले विकेट के लिए मजबूत शुरुआत दिलाई. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टीम की कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सकीं. नंबर-6 और 7 पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने 36 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

IND-W vs AUS-W: फ्लॉप रही भारतीय गेंदबाजी, 9 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

वहीं, 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (IND-W vs AUS-W) की शुरुआत दमदार रही. भारतीय टीम की गेंदबाजी पर मेहमान टीम ने जमकर रन बटोरे. कप्तान अलिसा हीली और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई.

टीम को पहला झटका कप्तान अलिसा के रूप में लगा. लेकिन दूसरे छोर पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती बेथ मूनी ने अपने 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. टीम की जीत में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तालिया मैक्ग्रा की 40 रनों की नाबाद पारी ने भी अहम भूमिका निभाई. भारत की ओर से गेंदबाज देविका वैद्य के खाते में महज 1 विकेट आया.

यहाँ देखें मैच रिपोर्ट

IND-W vs AUS-W: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, देखें मैच रिपोर्ट

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer