IND W vs AUS W: दूसरे टी20 में सुपर ओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से रौंदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी (IND W vs AUS W) कर रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में 4 रन से यह मुकाबला जीता. इसी के साथ सीरीज में भारतीय टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है.

बेथ-तालिया की आतिशी पारी, बोर्ड पर लगा 187 रन का बड़ा स्कोर

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (IND W vs AUS W) की शुरुआत ढीली रही. कप्तान एलिसा हिली (25 रन) के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 29 रन के स्कोर पर लगा. लेकिन पहले टी20 की भांति इस मैच में बेथ मूनी ने एक बार फिर 82 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पंहुचा दिया. इस दौरान उनका साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तालिया मैक्ग्रा ने दिया.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने 1 चौके और 10 छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 158 रनों ऐतिहासिक साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ऋचा की पारी से टाई हुआ मैच तो सुपर ओवर में जीता भारत

IND W vs AUS W: सांस रोक देने वाले मुकाबले में ऋचा-मंधाना ने जीता दिल, सुपर ओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया 1

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND W vs AUS W) की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, इसके बाद शेफाली ने ख़राब शॉट खेलकर 35 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गँवा दिया. फिर क्रीज पर बल्लेबजाइ करने उतरीं जेमिमाह रॉडिक्स भी 4 रन के निजी स्कोर पर जल्दबाजी में अपना विकेट गँवा बैठी.

वहीं, एक छोर पर स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की जीत की उम्मीद को बरक़रार रखते हुए अपने टी20 करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंदों में 79 रनों की आतिशी पारी खेली. भारत की जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (21 रन) ने मंधाना का बखूबी साथ दिया. हरमनप्रीत के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने मैदान में आते ही घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अंतिम गेंद पर मैच को टाई करा दिया. इसके बाद सुपर ओवर में ऋचा घोष और स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 रन नहीं बना पाई और भारत ने यह मुकाबला जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

IND W vs AUS W: यहाँ देखें मैच रिपोर्ट

IND W vs AUS W: सांस रोक देने वाले मुकाबले में ऋचा-मंधाना ने जीता दिल, सुपर ओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया 2

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer