IND W vs SL W: भारत ने 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का ख़िताब 
IND W vs SL W: भारत ने 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का ख़िताब 

महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई महिला टीम (IND W vs SL W) के बीच सिलेट क्रिकेट स्टेडियम, बांग्लादेश में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए. जवाब में भारतीय महिला टीम ने 69 गेंदें बाकी रहते ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

IND W vs SL W: भारत ने 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का ख़िताब

IND W vs SL W: भारत ने 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का ख़िताब 

Advertisment
Advertisment

दरअसल, 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम (IND W vs SL W) की शुरुआत ख़राब रही. टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 8 गेंदों में महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिक्स (2 रन) के तौर पर भारत को दूसरा झटका लगा.

हालाँकि, इसके बाद स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की जीत की उम्मीद को बरकरार रखते हुए टीम को जीत दिलाई. हरमन ने जहां 14 गेंदों में 11 रन बनाये वहीं मंधाना ने अर्धशतकीय पारी (25 गेंदें\ 51रन ) खेली. भारत ने सातवीं बार महिला एशिया कप का ख़िताब जीता.

श्रीलंका की ख़राब बल्लेबाजी, महज 65 रनों पर सिमटी टीम

IND W vs SL W: भारत ने 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का ख़िताब

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई महिला टीम को भारतीय महिला गेंदबाजों (IND W vs SL W) ने बड़ी पारी खेलने का मौका तक नहीं दिया. विपक्षी टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम की सलामी बल्लेबाज और कप्तान चमारी अटापट्टू 12 गेंदों में महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. उनके साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने उतरी अनुष्का संजीवनी भी महज 4 रन पर आउट हो गईं.

Advertisment
Advertisment

दोनों ही बल्लेबाज रन आउट का शिकार हुईं. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. श्रीलंकाई महिला टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. बल्लेबाजी क्रम में नंबर-6 तक एक भी बल्लेबाज दहाई का आँकड़ा तक नहीं छू पाईं. श्रीलंका की ओर से ओशादी रनासिंघे ने सबसे अधिक 13 रन और इनोका रनावीरा ने 10 रन बनाये.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer