IND W vs SL W: कब और कहां देखें टी-20 विश्व कप का यह मुकाबला, दोनों टीमों में बदलाव संभव 1

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के 14वें मुकाबले में भारत के सामने श्रीलंका की टीम होगी। भारतीय महिला टीम ने अभी तक खेले सभी 3 मैचों को अपने नाम किया है। टीम अभी तक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र टीम भी है। दूसरी तरफ श्रीलंका को अभी तक खेले दोनों मैचों में हार मिली है। श्रीलंका की हार का मतलब होगा कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।

कब और कहां होगा मुकाबला?

IND W vs SL W: कब और कहां देखें टी-20 विश्व कप का यह मुकाबला, दोनों टीमों में बदलाव संभव 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच होने वाला यह मुकाबला 29 फरवरी को होगा। यह मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा। भारत ने इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेला था। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट से होगी। मुकाबले के लिए टॉस 9 बजे होगा।

मौसम का हाल

IND W vs SL W: कब और कहां देखें टी-20 विश्व कप का यह मुकाबला, दोनों टीमों में बदलाव संभव 3

विक्टोरिया मेलबर्न में मौसम ठंडा है और आसमान में बादल भी रहने की उम्मीद है। हालांकि, मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। 29 फरवरी को वहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

मैच की शुरुआत स्थानिय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से होगी और उस समय तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है। शाम होने के साथ तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।

Advertisment
Advertisment

कैसी होगी पिच?

IND W vs SL W: कब और कहां देखें टी-20 विश्व कप का यह मुकाबला, दोनों टीमों में बदलाव संभव 4

जंक्शन ओवल के मैदान पर महिला टी-20 विश्व कप 2020 में एक ही मुकाबला खेला गया है। भारत और श्रीलंका के मैच से पहले 29 फरवरी को ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच भी इसी मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 140 के करीब स्कोर बनाना चाहेगी। यह स्कोर बनाने वाली टीम का जीतना लगभग तय होगा। भारतीय महिला टीम ने पहले तीनों मैचों में 130 से 145 के बीच में रन बनाए हैं। लंकाई टीम ने अभी तक 130 का आंकड़ा नहीं छुआ है।

कहां देखें मुकाबला?

IND W vs SL W: कब और कहां देखें टी-20 विश्व कप का यह मुकाबला, दोनों टीमों में बदलाव संभव 5

टी-20 विश्व कप 2020 का यह मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। यहां हिंदी के साथ ही इंग्लिश में भी आप मैच की कमेंट्री का लुफ्त उठा सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच होने की वजह से यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर ही प्रसारित होगा।

टी-20 में आमने-सामने

कुल मैच: 18

भारतीय महिली टीम: 13

श्रीलंकाई महिला टीम: 03

बेनतीजा: 01

रद्द: 01

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत महिला: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़

श्रीलंका महिला: हसीनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), उमेशा थिमशिनी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता मडावी, शशिकला सिरीवर्डिन, नीलाक्षी डी सिल्वा, अमा कंचना, कविशा दिलहरी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी