भारत बनाम न्यूजीलैंड: शिखर धवन की गैर मौजूदगी में ये सलामी जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत 1

भारतीय क्रिकेट टीम 24 जनवरी से शुरु होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 24 जनवरी से शुरु हो रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं.

असल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच में फील्डिंग के दौरान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंजर्ड हो गए जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम से बाहर होना पड़ा. इंजर्ड धवन की जगह बतौर रिप्लेसमेंट एक बार फिर टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

अब कप्तान विराट कोहली के पास 2 सलामी जोड़ी मौजूद हैं जिन्हें वह ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में मैदान पर उतारने का विचार बना सकती है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कप्तान कोहली किस सलामी जोड़ी पर जता सकते हैं भरोसा.

        विराट कोहली के पास है 2 सलामी जोड़ियों का विकल्प

रोहित शर्मा-केएल राहुल

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले कुछ मैचों में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम इंडिया के लिए शिखर धवन के साथ मजबूत साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

केएल ने घरेलू सरजमीं के अलावा विदेशी सरजमीं पर भी रन बनाए हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग साझेदारी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. आंकड़ों की बात करें तो केएल ने अब तक खेले गए मैचों में शानदार 37 मैचों में 146.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 1237 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन-रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

शिखर धवन के इंजर्ड होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर स्क्वाड में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में मौका दिया है. लंबे वक्त बाद टीम में वापस लौटे सैमसन को पिछले काफी वक्त से टीम में शामिल तो किया जा रहा है लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है.

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में विराट ने सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था मगर  खिलाड़ी  पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी ही गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. मौजूदा वक्त में सैमसन भारत ए की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में 21 गेंदों पर 39 रनों की शानदार पारी खेली.

अब कप्तान विराट कोहली के पास केएल राहुल-रोहित शर्मा के अलावा दूसरी सलामी जोड़ी के रूप में संजू सैमसन-रोहित शर्मा का विकल्प भी मौजूद है.

रोहित-राहुल को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

भारत बनाम न्यूजीलैंड: शिखर धवन की गैर मौजूदगी में ये सलामी जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत 2

अब अगर रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच में ओपनिंग की थी. देखा गया है कि कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा और शिखर धवन की मौजूदगी में इस जोड़ी पर भरोसा जताते हैं.

मगर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तान केएल राहुल और रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकते हैं. इससे पहले विश्व कप में भी धवन के इंजर्ड होने के बाद राहुल ने रोहित के साथ मिलकर कई शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम के लिए रन बनाए थे.

आपको बता दें, फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए खुद नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे और नंबर-3 पर केएल राहुल को भेजा था. ऐसे में अब धवन की गैरमौजूदगी में कप्तान कोहली केएल राहुल-रोहित शर्मा को ओपनिंग का मौका दे सकते हैं.