5 गेंदबाज जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट 1

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास सबसे पुराना और लंबा है। टेस्ट क्रिकेट ने साल 1877 में इंटरनेशनल क्रिकेट को एक आयाम दिया। इसके बाद क्रिकेट के खेल में टेस्ट क्रिकेट का वर्चस्व पूरी दुनिया पर छा गया। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की एन्ट्री साल 1932 में हुई। जब भारत अंग्रेजों का गुलाम तो था लेकिन उन्होंने अपने टेस्ट इतिहास की शुरुआत कर दी थी।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे सफलतम गेंदबाज

भारतीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद से एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज और शानदार गेंदबाज मिले। बल्लेबाजों का जिक्र तो होता रहता है लेकिन आज हम भारत की टेस्ट की गेंदबाजी का थोड़ा जिक्र कर लेते हैं। भारत में टेस्ट क्रिकेट में महान गेंदबाजों की कमी नहीं रही है।

Advertisment
Advertisment

5 गेंदबाज जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट 2

क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत को कई शानदार गेंदबाज मिले हैं। इन गेंदबाजों में कुछ ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी तरह से भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों पर डालते हैं एक नजर

अनिल कुंबले- 619 विकेट

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जब भी विश्व भर के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की चर्चा होती है तो भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम भी लिया जाता है। अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के बाद सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। अनिल कुंबले ने अपनी फिरकी के कमाल से भारत की जीत में बहुत ही बड़ा योगदान दिया है।

अपने पूरे करियर के दौरान जंबो के नाम से मशहूर रहे अनिल कुंबले ने एक अलग ही छाप छोड़ी। विश्व क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े विकेट टेकर रहे हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच खेले जिसमें अपने नाम 619 विकेट हासिल किए। भारत के लिए अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

Advertisment
Advertisment

अनिल कुंबले