NZ A vs IND A : इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए का तीसरा मैच भी हुआ ड्रा, सिराज और गौथम की मेहनत बेकार 1

इनदिनों इंडिया ए की टीम भी न्यूजीलैंड के दौरे में है. जहां इंडिया ए की टीम न्यूजीलैंड ए टीम के साथ तीन मैच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेल रही है.

इस टेस्ट सीरीज के शुरूआती दोनों टेस्ट मैच ड्रा हो गये थे. अब 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेला गया इस टेस्ट सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच भी ड्रा हो गया है.

Advertisment
Advertisment

इंडिया ए की टीम ने अपनी पहली पारी में बनाये 323 रन 

Vijay Hazare Trophy: Bowlers win at Tamilnadu, Haryana, Gujarat
.

इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 323 रन का स्कोर बनाया था. बता दे, कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया था. भारत के लिए विजय शंकर ने जहां सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली थी.

वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 62 रन का शानदार अर्धशतक लगाया था. ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु इश्वरन ने भी टीम के लिए 56 रन का योगदान दिया था. इंडिया ए के लिए रविकुमार समर्थ ने भी 47 रन की पारी खेली थी.

न्यूजीलैंड ए ने अपनी पहली में बनाये थे 398 रन 

Advertisment
Advertisment

NZ A vs IND A : इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए का तीसरा मैच भी हुआ ड्रा, सिराज और गौथम की मेहनत बेकार 2

बता दे, कि न्यूजीलैंड ए की टीम ने भी अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 398 रन का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड ए के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर ने 103 रन का शानदार शतक लगाया.

वहीं टीम साइफर्ट ने अपनी टीम के लिए 86 रन की पारी खेली. कप्तान डग ब्रेसवेल ने 55 रन, तो कायली जेमिनसन ने 53 रन का योगदान दिया. इंडिया ए की टीम के लिए के गौथम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 139 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल किये.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे 38 रन 

NZ A vs IND A : इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए का तीसरा मैच भी हुआ ड्रा, सिराज और गौथम की मेहनत बेकार 3

आपकों बता दे, कि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ए की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए थे. क्रीज पर रविकुमार समर्थ 27 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं अंकित बावने 5 रन बनाकर खेल रहे थे.

इंडिया ए का एकमात्र विकेट अभिमन्यू ईश्वरन के रूप में गिरा था. इस मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू भी नहीं हो पाया और मैच ड्रा हो गया.

यहाँ देखे इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

NZ A vs IND A : इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए का तीसरा मैच भी हुआ ड्रा, सिराज और गौथम की मेहनत बेकार 4 NZ A vs IND A : इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए का तीसरा मैच भी हुआ ड्रा, सिराज और गौथम की मेहनत बेकार 5

NZ A vs IND A : इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए का तीसरा मैच भी हुआ ड्रा, सिराज और गौथम की मेहनत बेकार 6

all scorecard image credit cricbuzz

 

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul