अॉस्ट्रेलिया में चल रहीं ए टीमों की सीरीज में आज भारतीय ए टीम ने दक्षिण अफ्रिका ए टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. भारतीय ए टीम इस सीरीज का पहला मैच अॉस्ट्रेलियाई ए टीम के खिलाफ हार चुकी थी, लेकिन आज शानदार वापसी करते हुए भारतीय ए टीम ने ये मैच जीत लिया.
यह भी पढ़े: भारत ए टीम से नमन ओझा की छुट्टी, मनीष पाण्डेय को मिली कप्तानी
दक्षिण अफ्रिका ए टीम को पहले बल्लेबाजी आयी, और उनकी शुरूआत काफी खराब रहीं. धवल कुलकर्णी ने रेजा हैनड्रिक्स को शुन्य पर चलता किया. उसके बाद कुन को उनाडकट ने चलता किया, तो विलास को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. डि ब्रुन को हार्दिक पांड्या ने आउट किया, और अपना दुसरा विकेट लिया. दक्षिण अफ्रिका ए के पहले 4 विकेट 88 रनों पर गिर गये थे. उसके बाद डेविड मिलर और कासिम एडम्स के बीच शानदार साझेदारी हुई, और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन जोड़े. डेविड मिलर ने 90, तो कासिम ने 52 रनों की पारी खेली. आखिर में धवल कुलकर्णी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत दक्षिण अफ्रिका ए टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन ही बना पायी.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट धवल कुलकर्णी ने लिए. 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी ने 41 रन जोड़े. लेकिन करुण नयर और फेज फजल जल्दी ही चलते बने. उसके बाद मनदीप सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए, और आउट हो गये. भारत के पहले 3 विकेट 65 रनों पर गिर गये थे. उसके बाद कप्तान मनिष पांडे और केदार जाधव के बीच अच्छी साझेदारी हुई. मनिष पांडे ने सबसे पहले अपना अर्धशतक पुरा किया. लेकिन दुसरी ओर से केदार जाधव आउट हो गये. फिर संजू सैमसन भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. फिर छठे विकेट के लिए पांडे और पंड्या के बीच अर्धशतकिय साझेदारी हुई, लेकिन पंड्या और उसके बाद जयंत यादव आउट हो गये. भारत के 7 विकेट 186 रनों पर गिर गये थे, और भारत को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे. लेकिन दबाव में मनिष पांडे और धवल कुलकर्णी ने कमाल करते हुए भारत को एक शानदार जीत दिलाई. मनिष पांडे ने चौका लगाकर अपना शतक और भारत को जीत दिलाई.
यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया A ने भारत A कों दिया 8 विकेट से करारी शिकस्त
संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रिका ए: 230/8, 50 ओवर में (डेविड मिलर 90, कासिम एडम्स 52, धवल कुलकर्णी 4 विकेट) भारत ए: 234/7, 48.4 ओवर में (मनिष पांडे 100, कुलकर्णी 23, कासिम 2 विकेट)
परिणाम: भारत ए ने ये मैच 3 विकेट से जीता