देवधर ट्रॉफी: इंडिया ए को 6 विकेट से हराकर फाइनल में इंडिया सी, शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेल पेश की टीम इंडिया के लिए दावेदारी 1

देवधर ट्रॉफी के करो या मरो के मुकाबले में आज इंडिया ए और इंडिया सी की टीम आमने सामने थी। इस मैच को 6 विकेट से जीतकर इंडिया सी की टीम फाइनल में पहुँच गई। शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। इंडिया सी अब फाइनल मुकाबले में 27 अक्टूबर को इंडिया बी से भिड़ेगी। आज सुबह इंडिया ए के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इंडिया ए की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश कार्तिक की टीम को अभिमन्यु ईश्वरन और अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा ने भी अर्धशतक बनाया। अंतिम ओवरों में चोट से वापसी कर रहे केदार जाधव ने ताबड़तोड़ 25 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम को 293 रनों तक पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment

देवधर ट्रॉफी: इंडिया ए को 6 विकेट से हराकर फाइनल में इंडिया सी, शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेल पेश की टीम इंडिया के लिए दावेदारी 2

इंडिया ए के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 69, नितीश राणा ने 68 और अनमोलप्रीत सिंह ने 59 रनों की पारी खेली। इंडिया सी के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर ने 3 विकेट चटकाए। राहुल चाहर को 2 और रजनीश गुरवानी को भी 1 विकेट मिला।

युवा बल्लेबाजों ने दिलाई इंडिया सी को जीत

कप्तान अजिंक्य रहाणे के जल्दी आउट होने के बाद अभिनव मुकुंद के साथ शुबमन गिल ने अच्छी साझेदारी बनाई। इसके बाद टीम ने मुकुंद (37) और सुरेश रैना (2) का विकेट जल्दी-जल्दी खो दिया। पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन के साथ शुभमन ने 121 रनों की साझेदारी बनाकर टीम को मुसीबत से निकाल दिया। किशन ने 60 गेंद में 69 रन बनाये। बचा हुआ काम अंत से सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 56 रन बनाकर पूरा कर दिया।

देवधर ट्रॉफी: इंडिया ए को 6 विकेट से हराकर फाइनल में इंडिया सी, शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेल पेश की टीम इंडिया के लिए दावेदारी 3

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल एक छोर पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनके लिस्ट ए करियर का चौथा शतक है। इस टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले भी वह पहले बल्लेबाज हैं। इंडिया ए के लिए रविचंद्रन अश्विन, धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी को 1-1 विकेट मिला।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।