फॉर्म में लौटे मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल, 40 ओवर में ही 400 के पार पहुंचा स्कोर 1

भारत ए की टीम इस समय इंग्लैंड ए के टूर पर गई हुई है. जहाँ पर भारत ए को इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सीरीज खेलनी है. वही इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ए अभ्यास मैच खेल रही है. जहाँ पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत के बल्लेबाजों ने दुसरे मैच में भी अपना जलवा दिखाया और विशाल स्कोर खड़ा किया.

शॉ और मयंक अग्रवाल ने दिखाया दम  

Advertisment
Advertisment

Image result for PRITHVI SHAW

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी की. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शॉ और अग्रवाल ने टीम को यादगार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी की. इस दौरान शॉ ने 90 गेंदों में 131 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के लगाए. वही उनके अलावा मयंक ने भी 106 गेंदों में 151 रन की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद गिल में भी अपना हाथ दिखाए और उन्होंने मात्र 54 गेंदों में 84 रन की पारी खेली. इन तीन बल्लेबज़ो की इस पारी की वजह से भारत ने 404 रन का स्कोर खड़ा किया .

गिल और शॉ ने दिखाई 

Advertisment
Advertisment

फॉर्म में लौटे मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल, 40 ओवर में ही 400 के पार पहुंचा स्कोर 2

शॉ की तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन से की जा रही है. उन्होंने आज अपनी बल्लेबाज़ी से इस बात को भी साबित भी कर दिया कि वो आने वाले समय में टीम इंडिया का भविष्य है. उनके अलावा गिल ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से सबको बता दिया कि वो भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने को पूरी तरह से तैयार है.

अग्रवाल ने हासिल की फॉर्म 

फॉर्म में लौटे मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल, 40 ओवर में ही 400 के पार पहुंचा स्कोर 3

आईपीएल में मयंक का प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा था. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. ऐसे में उन्होंने एक अबर फिर से अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि वो आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करते है.