इंडिया ए की टीम और श्रीलंका ए की टीम के बीच 2 मैचों की अनधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हुबली के नेहरु स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक इंडिया ए की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और जीत के करीब नजर आ रही है. बता दें, कि इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंडिया ए ने ही जीता था.
इंडिया ए ने पहली पारी में बनाये थे 269 रन
इस मैच का टॉस इंडिया ए की टीम ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 269 रन बनाये थे.
इंडिया ए के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 156 गेंदों पर 117 रन का शानदार शतक लगाया था. वहीं अनमोलप्रीत सिंह सिंह ने भी 116 गेंदों पर 65 रन बनाये थे. श्रीलंका ए के लिए लहिरू कुमारा ने पहली पारी में कुल 4 विकेट हासिल किये थे.
श्रीलंका ए पहली पारी में बना पाई मात्र 212 रन
भारत की पहली पारी के जवाब में श्रीलंका ए की पूरी टीम 212 रन पर ही आउट हो गई और पहली पारी के आधार पर इंडिया ए को 57 रन की एक अहम बढ़त हासिल हुई थी.
श्रीलंका ए के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 105 गेंदों पर 68 रन की पारी कमिंडू मेंडिस ने खेली. वहीं टीम के लिए 42 गेंदों पर 39 रन निरोशन डिकवैला ने बनाये.
इंडिया ए के लिए पहली पारी में जयंत यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 12 ओवर में 24 रन दिए और कुल 3 विकेट हासिल किये.
इंडिया ए दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन
बता दें, कि इंडिया ए ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त हो जाने तक शिवम दुबे 5 रन व राहुल चाहर भी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंडिया ए की कुल बढ़त 273 रन की हो गई है. एक मुश्किल विकेट पर यह बढ़त काफी अच्छी है और भारत के अभी भी 4 विकेट बचे हुए हैं. इसलिए इंडिया ए की टीम इस मैच में जीत के काफी करीब नजर आ रही हैं. इंडिया ए के पास सीरीज को 2-0 से जीतने का काफी अच्छा अवसर है.
यहाँ देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड