भारत-द. अफ्रीका ए टीमों का एकदिवसीय मुकाबला रद्द 1

मैके (आस्ट्रेलिया), 25 अगस्त (आईएएनएस)| चार देशो की ए टीमों के बीच जारी एकदिवसीय सीरीज के तहत भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।  विराट कोहली ने नहीं निभाया बचपन के कोच से किया हुआ वादा, कोच ने दुखी मन से व्यक्त किया प्रतिक्रिया

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवरों में चार विकेट पर 140 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। इसके बाद का खेल सम्भव नहीं हो सका, लिहाजा इस मैच को रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़े: भारतीय टीम को मिला स्विंग का सुल्तान, विरोधी बल्लेबाजों की छुट्टी करने में महारथ हासिल
इस 50 ओवर के मैच में भारत ने मंदीप सिंह (29), करुण नायर (15), श्रेयस अय्यर (4) और मनीष पांडेय (47) के विकेट गंवाए।

Advertisment
Advertisment

अंतिम बार बारिश आने तक केदार जाधव 41 और संजू सैमसन बिना खाता खोले नाबाद थे।

इस सीरीज में भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के अलावा नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड और आस्ट्रेलिया-ए की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

यह भी पढ़े: मिस्बाह की पत्नी ने मांगा मिस्बाह से अनोखा और प्यारा तोहफ़ा