IND A v WI A: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजो पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज और शहबाज नदीम, भारत मजबूत 1

दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट के पहले दिन भारत ए के खिलाफ वेस्टइंडीज ए ने कप्तान शमारह ब्रूक्स के शानदार शतक बदौलत स्टंप्स तक 301/9 का स्कोर बना लिया है. भारतीय टीम की तरफ से पहले दिन मोहम्मद सिराज और शाहबाज़ नदीम ने 3-3 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज ए की टीम एक समय 114 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन ब्रूक्स ने इसके बाद मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था.

Advertisment
Advertisment

IND A v WI A: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजो पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज और शहबाज नदीम, भारत मजबूत 2

वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान शमारह ब्रूक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. जॉन कैम्पबेल (41) और ड्वेन थॉमस (27) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने नियमित अन्तराल विकेट लेकर विपक्षी टीम की लय बिगाड़ दी. हालांकि शमारह ब्रूक्स ने एक छोर संभाले रखा और लगातार विकेट गिरने के बावजूद टीम को 300 के पार पहुंचा दिया.

भारत ए की ओर से बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 42 जबकि मोहम्मद सिराज ने 67 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. रजनीश गुरबानी, विजय शंकर और जयंत यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.

पिछले मैच में खेली टीम में से भारतीय टीम ने धुआंधार शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विकेटकीपर श्रीकर भरत, नवदीप सैनी और अंकित राजपूत की जगह अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, ऋषभ पंत, रजनीश गुरबानी और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के बाद भारतीय ए टीम को 16 जून से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट खेलना है.