तीन साल पहले हुई लड़ाई को भूलाकर मिचेल जॉनसन ने की विराट कोहली की तारीफ़ 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 साल पहले एडिलेड में हुए टेस्ट मैच में विराट कोहली और मिचेल जॉनसन के बीच काफ़ी अच्छी बहस हो गयी थी. जिसको लेकर उस समय दोनों ही खिलाड़ी काफी चर्चा में रहे थे, लेकिन हमेशा से ही मिचेल जॉनसन अपने कड़े प्रतिद्वंदी बल्लेबाजों की प्रसंशा करते रहे है, उसी तरह मिचेल जॉनसन ने विराट कोहली की भी तारीफ़ की है.    मिचेल जॉनसन ने मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड को चेताया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज से पहले मिचेल जॉनसन ने उसी बहस के बारे में बात करते हुए कहा, “विराट कोहली उस समय इतने ज्यादा परिपक्व नहीं थे, उस समय विराट कोहली हमेशा ही शतक लगाने के बाद थोड़े आक्रामक हो जाते थे और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भी चिढाने लग जाते थे.”  

Advertisment
Advertisment

एडिलेड के मैदान में 3 साल पहले विराट कोहली ने शानदार शतक लगाने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को चिढ़ाया और उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम की गेंदबाज़ी का नेतृत्व मिचेल जॉनसन कर रहे थे, जो इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सके और कोहली से बहस कर बैठे. ऑस्ट्रेलिया को मिला एक और मिचेल जॉनसन

मिचेल जॉनसन ने इस बहस को लेकर आगे कहा, “उस समय के कोहली और इस समय के कोहली में बहुत बदलाव है. विराट कोहली अब परिपक्व हो चुके है और वह अब शतक लगाने के बाद भी ज्यादा उत्साहित नहीं होते. उनमें हुआ यही बदलाव उन्हें क्रिकेट के बहुत ऊँचे स्तर तक पहुँचायेगा.”  

जॉनसन ने आगे विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा, “उनकी बल्लेबाज़ी में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है, कि वह अपने ऊपर कोई दवाब नहीं रखते और ना ही कभी बल्लेबाज़ी के बदलाव से डरते है, क्योंकि वह स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ दोनों को बहुत ही बख़ूबी खेलते है.”  भारत में जाकर गेंदबाज़ी करना चुनौतीपूर्ण होगा : मिचेल स्टार्क

जॉनसन ने आगे होने वाली सीरीज को लेकर कहा,

Advertisment
Advertisment

“विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत के बल्लेबाज़ी क्रम में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी है और हमारे गेंदबाजों को उन्हें कैसे भी रोकना होगा नहीं तो, वह बहुत खतरनाक साबित होंगे.”