टीम इंडिया की एक टुकड़ी इस समय जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर। इसके बाद भारत को एशिया कप खेलना है। फिलहाल इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इस बड़े टूर्नामेंट में बी टीम भेज सकती है। इस टूर्नामेंट से BCCI टीम इंडिया में बड़े बदलाव करने की फिराक में है। ऐसे में BCCI कप्तान से लेकर खिलाड़ियों तक में बड़ा बदलाव कर सकती है और 7 खिलाड़ियों को एक साथ ही डेब्यू करने का मौका दे सकती है।
शुभमन गिल होंगे कप्तान !
21 अगस्त को एशिया आप 2023 के लिए टीम इंडिया चुनी जाएगी लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। अधेड़ उम्र के खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी होगी और युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। अब जब टीम नई होगी तो कप्तान भी नया होना चाहिए।
ऐसे में शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। गिल अभी युवा हैं और अभी से ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप देने से भारतीय क्रिकेट का भविष्य एक उज्जवल हाथों में चला जाएगा। गिल को कप्तानी का अनुभव तो नहीं है लेकिन उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में उपकप्तान की भूमिका जरूर निभाई है। उन्होंने 372 रन बनाए थे।
रिंकू-यशस्वी सहित 7 खिलाड़ियों का डेब्यू!
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल तो वनडे में डेब्यू कर ही सकते हैं। साथ ही साथ उनके आलावा 7 और खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं, जिनका वनडे डेब्यू होगा। ये 7 नाम तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, मयंक डागर, ऋतिक शौकीन, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और आकाश मधवाल के हो सकते हैं। तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने काफी प्रभावित किया है।
वो भारत के लिए अब तक 6 मैचों में 173 रन बना चुके हैं। वहीं, डागर ने आईपीएल 2023 में तीन मैच में एक विकेट लिया था। आकाश ने 8 मैचों में 14 विकेट, शौक़ीन ने 8 मैचों में 3 विकेट, हर्षित ने 6 मैचों में 5 विकेट, सुयश ने 11 मैचों में 10 विकेट जबकि जितेश शर्मा ने 14 मैचों में 309 रन बनाए थे।
एशिया कप 2023 के इंडिया की बी टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, ऋतिक शौकीन, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, सुयश शर्मा और आकाश मधवाल।
ये भी पढें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जायेगी नई टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम में शामिल 8 युवा खिलाड़ी