कल दूसरें क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश सें मेलबर्न में होगा. भारत ग्रुप दौर में अजेय रहा हें, तो वहीं बांग्लादेश इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में आया हें.

1. रोहित शर्मा को फाँर्म में आना होगा

Advertisment
Advertisment

31.80 का औसत रोहित शर्मा जैसें खिलाडियों कें लिए खराब लगता हें. इस विश्वकप में रोहितने सिर्फ दों अर्धशतक लगाऐं हैं.

शिखर धवन कें अच्छें प्रदर्शन कि वजह सें, रोहित कें उपर किसीका ध्यान नहीं गया, और अगर रोहित फाँर्म में आए तो दुसरें टीमों कि खैर नहीं.

2. जडेजा को अपनीं लय पकड़नी होगी

जडेजा का इस विश्वकप ना बल्ला चला हैं ना गेंदबाजी. गेंदबाजी में उन्हें ना विकेट मिलें हें, ना वें रन रोकनें में कामियाब रहें हैं.

Advertisment
Advertisment

धोनी कों उनको फाँर्म में लानें कें लिए, कुछ ना कुछ करना हि होगा.

3. गेंदबाजों को अपना अच्छा प्रदर्शन कायम रखना होगा

इस विश्वकप में, भारतीय गेंदबाजों नें कमाल का प्रदर्शन किया हैं, और वें उस प्रदर्शन को बांग्लादेश कें खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे.

4. आक्रमक खेल खेलना चाहिए

इस विश्वकप में भारत नें काफी आक्रमक खेल खेला हें. अफ्रीका कें खिलाफ जीस तरह सें भारत आक्रमकता दिखाई, वैसी हि आक्रमकता भारत को आगें दिखानी चाहिए.

5. बांग्लादेश को हल्कें में ना लें

बांग्लादेश कें पास काफी अच्छें मैच विनर खिलाडी हैं. सकिब अल हसन, रहिम, महमूदउल्ला जैसें काबिल खिलाडी उनकें पास हें. और इस विश्वकप में उन्होंने उसकी झलक भी दिखाई हैं. तो भारत को कल इनसें बचना चाहिए.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...