भारत

बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे पर है. जहाँ पर पहले टी20 मैच में बांग्लादेश की टीम ने रोहित शर्मा की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. अब इस सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला जायेगा. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि गुजरात में आने वाले महा नाम के तूफान के असर आज के मैच पर पड़ सकता है.

राजकोट के मैच पर हो सकता है महा तूफान का असर

भारत

आज भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच राजकोट में खेला जायेगा. इस सीरीज में वापसी करने के लिए रोहित शर्मा की टीम को ये मैच जीतना होगा. जिसके लिए आज का मैच होना जरुरी है लेकिन गुजरात में अगले दो दिन तक तूफान का असर रहने वाला है. जिसका असर मैच पर भी पड़ सकता है.

Advertisment
Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार यदि तूफान का असर राजकोट में आया तो मैच के कुछ देर पहले तेजी से बारिश के साथ ही साथ हवाएं भी चलेगी. जिसके बाद यहाँ पर मैच करवाना बहुत मुश्किल हो जायेगा. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन के अधिकारी परेशानी में नजर आ रहे हैं. जिसके कारण अभी भी मैच पर मुश्किले नजर आ रही है.

क्या रद्द होगा भारत-बांग्लादेश का दूसरा टी-20 मैच? 1

वापसी करने के लिए उतरेगी भारत की टीम

क्या रद्द होगा भारत-बांग्लादेश का दूसरा टी-20 मैच? 2

विराट कोहली के गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं. दिल्ली के मैच में डेथ ओवरों के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजो ने जमकर रन लुटाये थे. जिसके कारण बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा की टीम के लिए ये मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण होगा.

जिसके कारण वो सीरीज में बने रहेंगे और सीरीज जीत करने की उम्मीद भी बनी रहेगी. रोहित शर्मा इस मैच में बल्ले से रन बनाकर अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करना चाहेंगे. जबकि पिछले मैच में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की थी. इस बार वो अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने का प्रयास करेंगे.

सीरीज जीत भारत के खिलाफ इतिहास बनाना चाहेगी बांग्लादेश

क्या रद्द होगा भारत-बांग्लादेश का दूसरा टी-20 मैच? 3

मैच में जब बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ खेलेगी तो उसका इरादा छोटे फ़ॉर्मेट में पहली बार भारतीय टीम को सीरीज हरा कर रिकॉर्ड बनने की होगी. जबकि रोहित शर्मा की टीम इस बुरी हार से बचने के लिए मैदान पर उतरेगी. हालाँकि इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जिसके कारण फैन्स को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Advertisment
Advertisment