इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए इस मैच में हरलीन देओल ने अपना वनडे डेब्यू किया।
भारत की अच्छी शुरुआत
भारतीय टीम को लगातार बेहतरीन शुरुआत देने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी बनाई। 16वें ओवर की पहली गेंद पर मंधना 24 रन बनाकर आउट हो गयी।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आयीं दीप्ती शर्मा भी सिर्फ 7 रन बनाकर स्टंप आउट हो गयीं। इसके बाद भारत के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। जेमिमा 48 रन तो वहीं हरलीन दो और मोना मेश्राम बिना खाता खोले आउट हो गयीं।
इसके बाद कप्तान मिताली राज और निचले क्रम में तमन्ना भाटिया और झूलन गोस्वामी की छोटी- छोटी पारियों ने टीम को 202 रनों तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए जॉर्जिया एल्विस, नताली सीवर, सोफी एक्लेस्टोन ने दो- दो विकेट लिए। तीन भारतीय बल्लेबाज रन आउट भी हुईं।
स्पिन गेंदबाजों का जलवा
विश्व कप फाइनल और वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने वाले भारतीय महिला टीम ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। दूसरे ही ओवर में शिखा पांडे ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया।
सारा टेलर और टैमी ब्यूमोंट भी जल्द ही पवेलियन लौट गयीं। कप्तान हीटर नाईट ने नताली सीवर के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
111 के स्कोर पर चौथा विकेट खोने वाली इंग्लैंड 136 रनों पर ऑल आउट हो गयी। भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं दीप्ती शर्मा और शिखा पांडे को दो-दो विकेट मिला।\
देखें स्कोरकार्ड:




अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।