8 मैचों के बाद मिली पहली जीत पर इतना खुश हुई कप्तान हरमनप्रीत कौर कि बोल गयी ये बड़ी बात 1

भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जा रही महिला त्रिकोणीय सीरीज में आखिरकार भारतीय लड़कियों ने पहली जीत हासिल कर ही दी है। बता दें कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच इस ट्राई सीरीज का यह आँठवा मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया की लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच में जीत हासिल की। इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अच्छी कप्तानी पारी खेली है।

8 मैचों के बाद मिली पहली जीत पर इतना खुश हुई कप्तान हरमनप्रीत कौर कि बोल गयी ये बड़ी बात 2

Advertisment
Advertisment

क्या रहा पूरा लेखा जोखा

बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड विमन क्रिकेट टीम ने टस जीता था जिसमें इन्होंने पहले बल्लेबाजी करना सही समझा और 18.5 ओवर में पूरी टीम महज 107 रन ही बना पायी और ऑल आउट हो गयी, जिसमें इनकी तरफ से बल्लेबाजी में डेनियल व्याट के अलावा किसी ने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिसके कारण टीम का स्कोर महज 107 ही बन पाया। वहीं भारत की तरफ से अनुजा पाटिल ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

8 मैचों के बाद मिली पहली जीत पर इतना खुश हुई कप्तान हरमनप्रीत कौर कि बोल गयी ये बड़ी बात 3

इसी बीच 108 का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 16वें ओवर में ही हासिल कर दिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने नाबाद 41 गेंदों पर 62 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिला दी।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच भारतीय महिलाओं की इस शानदार जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है,

“यह जीत हमारे लिए एक बड़ी भूमिका निभाएगी, हमने आठ मैचों के बाद पहली जीत हासिल की है। इसमें हमने बहुत प्रयास किया, और इस मैच में हमने अच्छी तरह से क्रियान्वयन बनाने के लिए बहुत खुश हूँ, मैं हमेशा अपनी फील्डिंग को एक तरह से प्यार ही करती हूँ, लेकिन आज हर खिलाड़ी ने अच्छा योगदान दिया, हमने कल (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) मैच में यह महसूस हुआ था कि पिच बहुत धीमी थी, हमें पता था इस कारण हमें भी अच्छे से खेलना था, क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आ रही थी। जब इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रहा था तब गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आ रही थी और हमने महसूस किया कि हम बड़े शॉट्स के लिए नहीं जा सकते। मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। वनडे में हम हमेशा मजा लेते हैं और हम इसे आगे के लिए देख रहे हैं।”

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।