7 विकेट से जीत भारत ने न्यूज़ीलैंड पर बनाया 2-1 की बढ़त 1

आज मोहाली में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे खेला गया, आज एक बार फिर टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की गेंदबाजी की कमजोरी आज सामने नजर आई, भारतीय गेंदबाजो में आज अनुभव की कमी साफ़ देखी जा सकती थी. शुरुआत से ही लाथम और मार्टिन गुपिटल ने भारतीय गेंदबाजो पर दबाव बनाये रखा और लगातार तेजी से रन बनाना शुरू किया.

मार्टिन गुपिटल पिछले मैच में बिना खाता खोले उमेश यादव की गेंद पर पवेलियन लौटे थे, लेकिन आज गुपिटल ने शुरू से ही तेजी से रन बनाना शुरू किया और भारतीय गेंदबाजों की मुश्किल बढ़ा दिया. गुपिटल और लाथम ने हार्दिक पंडया और उमेश यादव की लाइन लेंथ शुरुआत से ही बिगाड़ दिया, लेकिन इसी बीच गुपिटल उमेश यादव की एक गेंद समझने में नाकाम रहे और भारत कों पहली सफलता मिली, गुपिटल 21 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन जोड़े.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: धोनी ने किया जिसका विरोध अब उसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे विराट कोहली

गुपिटल के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियम्सन बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन कप्तान की रन बनाने की गति थोड़ी धीमी रही, हालाँकि दुसरे छोर से लाथम ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. लेकिन इसी बीच केदार जाधव ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी किया पहले केन विलियम्सन कों 22 के स्कोर पर तो लाथम कों 61 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाया. इन दोनों बल्लेबाजो के अलावा रास टेलर आज अपने पुराने अंदाज में खेलते नजर आये, और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अमित मिश्रा की गेंद पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपने आप कों एक बार फिर बिजली से भी तेज साबित करते हुए शानदार स्टम्पिंग किया.

न्यूज़ीलैंड के बाकी के बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, लेकिन निशम और मैट हेनरी ने आज भारत के लिए वों किया जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं किया था, दोनों बल्लेबाजो ने अंत में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तेजी से न्यूज़ीलैंड के लिए रन जोड़ना शुरू किया, लेकिन उमेश यादव ने सही समय पर निशम कों पवेलियन की राह दिखाया निशम 47 गेंदों में 7 चौको की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुये. जिसकी मदद से न्यूज़ीलैंड 49.4 ओवर में 285 रन बनाने में सफल हुई.

भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, तो नये गेंदबाज केदार जाधव ने भी अपने 5 ओवरों में भारत कों 3 महत्वपूर्ण विकेट दिलाया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: धोनी ने दिया सहवाग कों जन्मदिन की बधाई, लेकिन ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग

286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही, अंजिक्य रहाणे ने आज भी भारतीय प्रसंशको कों निराश किया और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, तो उनके पीछे ही साउथी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर रोहित शर्मा भी पवेलियन लौटे.

रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे का विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय कप्तान ने प्रसंशको कों एक बार फिर चौंकाया और आईसीसी विश्वकप 2011 की याद एक बार फिर ताजा करते हुए खुद चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे, आत्मविश्वास से भरे हुए कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया, लेकिन इसी बीच भारतीय उपकप्तान विराट कोहली एक बड़ी गलती कर गये और रास टेलर की तरफ एक आसान सा कैच थमा दिया, हालाँकि टेलर यह कैच पकड़ने में असफल रहे और यही से न्यूज़ीलैंड यह मैच हार गया. विराट कोहली ने इसके बाद शतकीय पारी खेली.

भारतीय कप्तान और उपकप्तान ने दर्शको का बड़े शॉट खेलकर खुब मनोरंजन किया, दोनों बल्लेबाज शतक के बिलकुल नजदीक थे, लेकिन इसी बीच भारतीय कप्तान 80 के निजी स्कोर पर मैट हेनरी की गेंद पर रास टेलर कों कैच थमा बैठे. धोनी ने अपने 80 रनों की पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगा डाले.

यह भी पढ़े: वीरेंद्र सहवाग ने पहले ही कर दिया था विराट कोहली कों लेकर ये बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद मनीष पाण्डेय बल्लेबाजी के लिए आये, मनीष पाण्डेय भी आज अपने अंदाज में अपने सिग्नेचर शॉट लगाते नजर आये, और उपकप्तान विराट कोहली का शतक पूरा कराया, अंत तक दोनों बल्लेबाजो ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान की रणनीति कों कारगर साबित नहीं होने दिया, और भारत कों जीत दिला कर पवेलियन लौटे.

संछिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूज़ीलैंड: 285/10. 49.4 ओवर में (लाथम 61, निशम 57, उमेश यादव 10-75-3)

भारत: 289/3, 48.2 ओवर (विराट कोहली 154, धोनी 80, मैट हेनरी 9.2-56-2)

परिणाम: भारत 7 विकेट से विजयी

 

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...