टीम इंडिया

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सभी 4 मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के तरफ बढ़ रही है. अब सीरीज का आखिरी टी20 मैच बे ओवल में 2 फ़रवरी को खेला जायेगा. जहाँ पर सीरीज पहले से ही जीत चुकी भारतीय टीम प्रयोग करती हुई नजर आएगी. जिससे बेंच में बैठे हुए खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल पाए. जिसके लिए टीम में 4 बड़े बदलाव किये जा सकते हैं.

केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा की वापसी

4 बदलाव जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में कर सकती है भारतीय टीम 1

Advertisment
Advertisment

वेलिंगटन के मैदान पर रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. हालाँकि अब आखिरी मैच में उनकी वापसी कराई जा सकती है. जहाँ पर उनकी जगह केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है. जो मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित की जगह टीम में आयें संजू सैमसन आखिरी मैच में भी खेलते हुए नजर आयेंगे.

जिसके कारण केएल राहुल को हटा कर ही रोहित शर्मा की टीम में वापसी कराई जा सकती है. रोहित शर्मा आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. केएल राहुल की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे मिलेगी ये चर्चा है.

विराट कोहली की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

4 बदलाव जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में कर सकती है भारतीय टीम 2

अब तक इस टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. जिसके कारण अब आखिरी मैच में खुद कप्तान विराट कोहली आराम लेकर ऋषभ पंत को खेलने का मौका दे सकते हैं. जहाँ पर ऋषभ पंत खुद को मिले इस मौके का पूरा फायदा उठाने का प्रयास करते हुए भी नजर आयेंगे.

Advertisment
Advertisment

कोहली को आगे एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. जिसके कारण उन्हें आराम की जरुरत भी पड़ेगी. इसलिए टीम मैनेजमेंट भी अब यही चाहेगा की मुख्य खिलाड़ी एकदिवसीय सीरीज से पहले पूरा आराम करके ही मैदान पर उतरे.

युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मिले मौका

4 बदलाव जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में कर सकती है भारतीय टीम 3

टी20 फ़ॉर्मेट में लगातार शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को भी अभी तक टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. जिसके कारण उन्हें लगातार मैदान के बाहर बैठना पड़ रहा है. अब बे ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी टी20  मैच में युजवेंद्र चहल की जगह उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है.

कुलदीप यादव टी20 फ़ॉर्मेट में बात करें तो औसत के मामले में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. मौका मिलने पर कुलदीप यादव विकेट चटकाने में पीछे नहीं रहते हैं. जिसके कारण उन्हें मौका देना भी टीम मैनेजमेंट जरुर चाहेगा.

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की तरह पिछले मैच में अनुभवी मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया था. लेकिन अब सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें वापस टीम में जगह दी जा सकती है. जिसका कारण है की अब टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम की जरुरत पड़ेगी.  चोट के बाद वापसी करने वाले बुमराह ने पिछले कुछ सीरीज लगातार खेले हैं.

एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज के पहले जसप्रीत बुमराह का आराम करने उन्हें अगली सीरीज में तरोताजा होकर खेलने में मदद कर सकता है. जिससे वो अन्य सीरीज भी भारतीय टीम को जीतने में अपनी पूरी मदद कर सके. भारतीय टीम के मौजूदा समय में बुमराह ही प्रमुख गेंदबाज बन गये हैं.