नब्बे के दशक के सबसे तेज और भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी मूसीबत रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद एक बार फिर टीम इंडिया को चुनौती देते दिख रहे हैं. आकिब एशिय कप में शामिल पांचवी टीम यूएई के कोच हैं और उनका मानना है कि बांग्लादेश के इस पिच पर एक बेहतर पाकिस्तानी टीम भारत को हरा सकती है. 

 

Advertisment
Advertisment

एक प्रसिद्ध hindi न्यूज़ चैनल से बात चीत में उन्होंने कहा कि “इस पिच पर पाकिस्तान की बेहतर टीम के सामने टीम इंडिया कही नहीं ठहरती.”

उन्होंने आगे कहा कि “भारतीय गेंदबाजी कमजोर हैं और पाकिस्तान जीत की हकदार है.”

 

 

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि “इस समय पाकिस्तान एशिया की सबसे मजबूत टीम है और इस बार उसे जीतना ही चाहिए. पाकिस्तान गेंदबाजी को बेहतर बताते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम में चार बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. शमी काफी तेज डालते हैं तो इऱफान अपनी लंबी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.”

वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर की तारीफ़ करते हुए, आकिब ने कहा कि अगर पाकिस्तान बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे तो घास वाली पिच पर भारतीय बल्लेबाज बेबस हो जाएंगे.

 

भले ही भारतीय गेंदबाजी में आशिष नेहरा और बुमराह ने नया जोश भरा हो लेकिन आकिब इससे अलग राय रखते हैं. आकिब के अनुसार भारती गेंदबाज के पास स्पीड की कमी है, जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज लगातार 145 के स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. 

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...