5वें टी-20 में वेस्ट इंडीज को 61 रनों से हराकर, भारतीय महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को गुएना में खेले गए 5वें टी20 में वेस्ट इंडीज को 61 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. भारतीय टीम इससे पहले भी वेस्ट इंडीज को वनडे में 2-1 से हरा चुकी है.

जेमिमाह रोड्रिग्स तथा वेदा कृष्णमूर्ती ने खेली अर्धशतकीय पारी

5वें टी-20 में वेस्ट इंडीज को 61 रनों से हराकर, भारतीय महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप 2

5वें तथा आखरी टी20 में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया था. हालाँकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाली शलामी शैफाली वर्मा मात्र 9 रन बनाकर मात्र 9 रन के निजी स्कोर पर मैथ्यूज का शिकार बनी तथा भारतीय कप्तान स्मृति मंधना भी 7 रनों के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौट गयीं.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि जेमिमाह रोड्रिग्स तथा वेदा कृष्णमूर्ती ने अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को 134 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.

मात्र 3 विकेट ही गिरा पायीं वेस्ट इंडीज की गेंदबाज

5वें टी-20 में वेस्ट इंडीज को 61 रनों से हराकर, भारतीय महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप 3

वेस्ट इंडीज के गेंदबाज भारत के मात्र 3 विकेट ही गिरा पायीं. वेस्ट इंडीज की ओर से मैथ्यूज, अनीशा मोहम्मद तथा आलियाह अलेने ने एक-एक विकेट हाशिल किया. इन तीनों के अतिरिक्त बांग्लादेश के अन्य सभी गेंदबाज भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने में असफल रहीं.

क्य्शोना नाईट ने वेस्ट इंडीज के लिए बनाये सबसे अधिक 22 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतारी वेस्ट इंडीज को पहला झटका नताशा मक्लीन के रूप में उस वक्त लगा जब वह भारतीय ऑफ़ ब्रेक स्पिनर अनुजा पटेल की गेंद पर हरलीन वस्त्राकर को एक आसान सा कैच थमा बैठीं. वेस्ट इंडीज नियमित अंतराल में विकेट गंवाती गयी जिसके कारण वह 20 ओवर मेंसात विकेट खोकर मात्र 73 रन ही बना सकी.वेस्ट इंडीज की ओर से क्य्शोना नाईट ही ऐसी खिलाड़ी थी जिन्होंने 20 के स्कोर को पार किया. उन्होंने अपनी इस पारी में 22 रन बनाये.

अनुजा पाटिल ने की शानदार गेंदबाजी

5वें टी-20 में वेस्ट इंडीज को 61 रनों से हराकर, भारतीय महिला टीम ने किया क्लीन स्वीप 4

वहीँ भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अनुजा पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहीं उन्होंने अपने 3 ओवर में एक रन की शानदार इकोनमी रेट के साथ 3 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट हासिल किये. वहीँ राधा यादव, पूनम यादव तथा पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट हासिल किये.

Advertisment
Advertisment

इसी मैच में बल्ले के साथ शानदार अर्धशतक शतक लगाने वाली वेद कृष्णमूर्ति को अविजित 57 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गय.