Women's ODI Rankings: ICC ODI Rankings in Dunedin

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों कैरेबियाई दौरे पर हैं। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने अपने नाम करने के साथ ही सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय महिला टीम ने जीता तीसरा और आखिरी वनडे मैच

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच नॉर्थ साउंड क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Advertisment
Advertisment
भारतीय महिला टीम की विंडीज पर जीत में चमकी स्मृति-रोड्रिग्स, 6 विकेट से हराया 1

इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया जिसके साथ ही सीरीज को भी कब्जे में कर लिया।

वेस्टइंडीज महिला टीम ने बनाया 194 रनों का स्कोर

पहले दो वनडे मैचों में दोनों ही टीमों के 1-1 से बराबरी पर होने के बाद तीसरा वनडे मैच करो या मरो की स्थिति में था जहां विंडीज की कप्तानी स्टेफनी टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विंडीज ने इस मैच में विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 84 रनों के स्कोर पर ही उन्होंने विकेट खो दिए।

भारतीय महिला टीम की विंडीज पर जीत में चमकी स्मृति-रोड्रिग्स, 6 विकेट से हराया 2

इसके बाद टीम को लड़खड़ाने से कप्तान स्टेफनी टेलर और स्टेसी आन किंग ने पारी को संभाला। इन दोनों ने ही छठे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। किंग के 38 रन बनाकर आउट होने के बाद फिर से टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 50 ओवर खेलकर 194 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। कप्तान स्टेफनी टेलर ने एक बार फिर से 78 रनों का अच्छा योगदान दिया।

भारतीय महिला टीम ने आसानी से मैच किया अपने नाम

भारतीय महिला टीम को जीत मैच और सीरीज जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 141 रनों का साझेदारी की।

Advertisment
Advertisment
भारतीय महिला टीम की विंडीज पर जीत में चमकी स्मृति-रोड्रिग्स, 6 विकेट से हराया 3

इस साझेदारी के साथ ही इस जोड़ी ने भारतीय महिला टीम की जीत की रूपरेखा तैयार कर ली। यहां पर जेमिमा रोड्रिग्स 69 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद पीछे-पीछे 74 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी चल पड़ी। लेकिन पूनम राउत के 24 और मिताली राज के 20 रनों की मदद से भारत लक्ष्य के करीब जा पहुंचा। जहां ये दोनों बल्लेबाज तो आउट हो गई लेकिन भारत ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।