विराट कोहली का संदेश मिलते ही अगले ओवर में धोनी हुए थे आउट, अब इस पर जो रूट ने दिया हैरानी भरा बयान 1

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को दूसरा वन डे मैच खेला गया. इस मैच में धोनी के लिए सब कुछ मिला-जुला रहा. एक तरफ वो वन डे में जहाँ उन्होंने वन डे क्रिकेट में दस हज़ार रन पुरे कर लिए. वही इस दौरान वो अपनी धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ गए है. यहाँ तक इंग्लैंड के फैन्स उन्हें बू करने लगे थे.

मैच के दौरान लोगों ने किया उन्हें बू 

Advertisment
Advertisment

Image result for m s dhoni

भारतीय पारी के 46वें ओवर की शुरुआत से पहले भारत की हार लगभग तय हो गई थी, क्योंकि टीम को 30 गेंद में 110 रन की जरूरत थी. डेविड विली के ओवर में हालांकि जब धोनी पहली चार गेंद पर रन बनाने में नाकाम रहे तो दर्शक के धैर्य का बांध टूट गया. इसके बाद प्रत्येक खाली गेंद पर हूटिंग हुई जो धोनी के प्रशंसकों की संख्या को देखते आम बात नहीं है.

इस ओवर के अंत में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल एनर्जी ड्रिंक और दूसरा बल्ला लेकर आए जिस पर कमेंटेटरों ने कहा कि यह धोनी को रन गति बढ़ाने का संदेश है. अगले ओवर की पहली गेंद पर धोनी कैच देकर पवेलियन लौट गए .

रूट ने जताई थी हैरानी 

Advertisment
Advertisment

Image result for joe root

लेकिन रूट इससे थोड़े हैरान थे। उन्होंने कहा,

“हां, ये  हैरानी भरा था. लेकिन हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है. हम पेशेवर रवैया अपनाना चाहते थे और कोई मौका नहीं देना चाहते थे. हम खेल के अंत में भारत को आउट करके उन्हें हराने में सफल रहे. इसलिए हमारा ध्यान अपने खेल पर है और मैच के अंत में खुद को मजबूत स्थिति में रखना चाहते हैं.”

आप को बता दे कि धोनी अपनी धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से आलोचकों के निशाने पर आए थे. जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद कोहली आना पड़ा था और उन्होंने कहा था कि ये किसी के साथ भी हो सकता है.