भारत को मिला एक और स्टार गेंदबाज़, महज़ 35 गेंदों में विरोधी टीम को पहुंचाया पवेलियन 1

आप सभी को याद होगा कैसे दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच अनिल कुंबले ने एक पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम को अकेले पवेलियन पहुंचाया था.

वो मैच आज से 17 साल पहले खेला गया था, लेकिन शुक्रवार को मुंबई के एक युवा गेंदबाज़ ने कुंबले से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक नया और बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : देखें क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस कारण रोकना पड़ा खेल

दरअसल मुंबई के एक स्कूल टूर्नामेंट हैरिस शील्ड में 15 वर्षीय देव पटेल ने कमाल का कीर्तिमान अपने नाम किया, पटेल ने एक पारी में केवल 9 रनों पर 10 विकेट चटकाए. इस कीर्तिमान के लिए उन्हें केवल 35 गेंदे लगी.

यह मैच जमनाबाई नर्सी स्कूल और राजहंस विद्यालय के बीच खेला गया था, इस मैच में जमनाबाई नर्सी स्कूल ने 112 रन बनाये थे, और बल्लेबाज़ी करते हुए देव पटेल ने 32 रनों की अहम पारी खेली.

गेंदबाज़ी की बारी आई तो, इस युवा स्पिन गेंदबाज़ ने कमाल कर दिया और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से खूब छकाया. पटेल की शानदार गेंदबाज़ी के कारण राजहंस विद्यालय की पूरी टीम केवल 29 रनों पर ढेर हो गयी.

Advertisment
Advertisment

मुंबई के युवा गेंदबाज़ देव, भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर और दुनिया के नंबर एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना आदर्श मानते है. देव की गेंदबाज़ी ने उनकी टीम को 83 रनों की बड़ी जीत दिलाई, भारतीय टीम शुरू से ही शानदार बल्लेबाज़ विश्व क्रिकेट को देती रही है.

यह भी : शर्मनाक : पाकिस्तान का यह दिग्गज खिलाड़ी ज़िन्दगी जीने के लिए खोज रहा है नौकरी

लेकिन कोई गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड भारत से आये, यह सुनना अपने आप में ही एक अनोखा पल है. देव के पास अभी काफी समय है, और अगर वो अपना यही फॉर्म प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बरक़रार रख सके, तो उन्हें जल्द ही टीम में जगह मिल सकती है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...