विराट कोहली के कोच ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के मौजूदा टीम का वीरेंद्र सहवाग 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर ली। इस जीत के बाद मिडिल ऑर्डर से सलामी बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना दिया। इसके बाद सोशल मीडिया हो या मीडिया हर तरफ रोहित की शानदार शतकीय पारियों की बातें हो रही हैं। इसी क्रम में अब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी रोहित की तारीफ करते हुए उन्हें दूसरा वीरेंद्र सहवाग बताया है।

रोहित शर्मा के रुप में मिल गया है दूसरा वीरेंद्र सहवाग

विराट कोहली के कोच ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के मौजूदा टीम का वीरेंद्र सहवाग 2

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे और टी 20 में तो अपनी सलामी बल्लेबाजी का लोहा मनवा ही रखा था अब जब उन्हें टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला तो उन्होंने उस मौके का भरपूर फायदा उठाया। दोनों ही पारियों में शर्मा जी के बेटे ने क्रमश: 176 और 127 रन बनाए। रोहित की शानदार पारियों पर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा,

“रोहित एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनके टैलेंट के बारे में तो सभी जानते हैं। वह वनडे में अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने सभी को दिखाया कि वह टेस्ट में भी एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं।”

“भारत को अब एक शानदार सलामी बल्लेबाज मिल गया है। जब भी टीम को उसकी जरुरत हो, वह टीम के लिए तेजी से रन बना सकता है। मुझे लगता है कि टीम को एक और सहवाग मिल गया है। उन्होंने विश्व कप में पांच शतक बनाए और उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई।”

टीम इंडिया ने बनाई 1-0 की बढ़त

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही लाजवाब थी।

जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतकीय पारी और मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 8, रवींद्र जडेजा ने 6, मोहम्मद शमी ने 5 विकेट्स चटकाए। इस जीत के साथ न केवल सीरीज में बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया का दबदबा बरकरार है। टीम 160 अंकों के साथ टॉप पर काबिज़ हैं।

Advertisment
Advertisment