कटक में खेले जा रहे दुसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारत की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने किया, दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, और पहले 3 ओवर में तेजी से रन बटोरे.

लेकिन एक बार फिर मैच साउथ अफ्रीका के पाले में गया, और चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर मोरिस ने धवन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए आये लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा सके, और तेजी से 2 रन बटोरने के चक्कर में रन आउट हुए, कोहली ने शानदार तरीके से गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला ल्व्किन वहाँ पर मौजूद फिल्डर मोरिस ने गेंद को विकेट कीपर डिविलियर्स की तरफ फिल्ड किया और डिविलियर्स ने बिना किसी गलती के विराट की गिल्लियां बिखेर दी. और थर्ड अम्पायर ने कोहली को रन आउट करार दिया, इस समय तक भारत का स्कोर ,4.2 ओवर बाद 30 रन पर 2 विकेट था.

कोहली के आउट होने के बाद रैना बल्लेबाजी के लिए आये और धीरे-धीरे भारत का स्कोर बढ़ाना शुरू किया, लेकिन 7 वे ओवर की अंतिम गेंद पर रबादा ने डिविलियर्स और अमला के साथ जोरदार अपील किया, हालाँकि गेंद बल्ले से टकराने के बाद जमीन से टकराई और रैना को जीवनदान मिला, लेकिन इसे डिविलियर्स ने शानदार तरह से कैच किया था.

भारत की बढ़ती साझेदारी देख साउथ अफ्रीकन कप्तान ने गेंद एल्बी मोर्कल को दिया, और इसका पूरा फायदा कप्तान को मिला, 8 वें ओवर के 5 वीं गेंद पर रोहित शर्मा तेजी से रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गवां दिए और भारत का एक और विकेट रन आउट.

इस समय रायडू रैना के साथ फिल्ड पर है.

Advertisment
Advertisment

स्कोरकार्ड:

भारत: 43/3, 8 ओवर बाद (रैना 7, रायडू 0)