AUSvsIND: वीवीएस लक्ष्मण ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 6 दिसम्बर से चार टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरुआत हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगा हुआ है। इसी वजह से वह इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्हें न होने की वजह से भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका रहेगा। भारत को पिछले दो दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।

भारतीय टीम है फेवरेट

AUSvsIND: वीवीएस लक्ष्मण ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार 2

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है। कई बड़े दिग्गजों ने इस बात पर मुहर लगा दी है। अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारत को इस सीरीज में जीतने का प्रबल दावेदार माना है।

क्रिकेट नेक्स्ट पर उन्होंने कहा

“मुझे लगता है कि सिर्फ स्मिथ और वार्नर के न होने से ही नहीं बल्कि भारत एक बेहतरीन और स्थिर टीम है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी स्थिर नहीं है, वह जरुर स्मिथ और वार्नर की कमी महसूस करेंगे।”

पहला टेस्ट महत्वपूर्ण

AUSvsIND: वीवीएस लक्ष्मण ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार 3

किसी भी बड़े टूर्नामेंट का सीरीज का पहला मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है। उस मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद किसी भी टीम का आत्मविश्वास काफी बेहतर हो जाता है। वहीं पहले मैच में खराब प्रदर्शन या फिर हार मिलने के बाद उनका असर पूरी सीरीज पर दिखता है।

Advertisment
Advertisment

इस बारे में वीवीएस लक्ष्मण ने कहा

“मुझे लगता है कि भारत को एक बड़ा मौका मिला है, क्योंकि वे एक व्यवस्थित टीम हैं और आत्मविश्वास में होंगे। मै मानता हूं कि पहला टेस्ट सबसे महत्वपूर्ण होगा। यदि पहला टेस्ट भारत के पक्ष में जाता है और भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलते हैं, तो मुझे लगता है कि यह सीरीज होगी जो भारत आराम से जीत पाएगी।”

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में मिली थी हार

AUSvsIND: वीवीएस लक्ष्मण ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार 4

भारतीय टीम इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गयी थी और वहां अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जरूरी मौकों पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने की वजह से टीम को हार मिली।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।